राजनांदगांव। नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता प्रातः निर्माण कार्य एवं सफाई व्यवस्था की सत्त मानिटरिंग कर रहे है, इसी कडी में आज तकनीकि एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ वार्ड नं. 1,2 व 3 के बजरंगपुर, नवागांव बाबूटोला व मोतीपुर क्षेत्र में पैदल घूम निर्माणाधीन कार्य एवं सफाई व्यवस्था देख अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। नवागांव में सफाई मंे लापरवाही पर संबंधित ठेकेदार की 3 प्रतिशत राशि कटौती करने निर्देशित किये।
आयुक्त श्री गुप्ता प्रातः नवागांव टेचिंग ग्राउण्ड का निरीक्षण कर कर्मचारियों की संख्या व उनके कार्यो के बारे में जानकारी लिये। उन्होंने कचरा प्रोसिंसिंग में तेजी लाने सेन्टर प्रभारी से कहा तथा बंद प्रोसिंसिंग कार्य ठेकेदार से जल्द चालू कराने कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके को निर्देशित किये। इसके अलावा बेलिंग मशीन, फटका मशीन को चालू कराने, विद्युत व्यवस्था दुरूस्त करने के भी निर्देश दिये। एफएसटीपी प्लांट का निरीक्षण कर श्री रामटेेेके से कहा कि टेचिंग ग्राउण्ड में कचरा निपटान टीम वर्क के साथ गंभीरता से करे, इस प्रकार से कार्य किया जाये कि आदर्श टेचिंग ग्राउण्ड में हमारी गिनती हो सके।
उन्होंने बजरंगपुर, नवागांव बाबूटोला व मोतीपुर में साफ व्यवस्था का जायजा लेकर साफ सफाई में गुणात्मक सुधार लाने, नवरात्रि को देखते हुये पदयात्री मांर्ग में समुचित साफ सफाई करने के निर्देश दिये। नवागांव में हाजरी रजिस्टर जॉच पर सुपरवाईजर द्वारा लापरवाही पायी गयी, उनके द्वारा सफाई कर्मियों की फोटो नहीं लगाने, निष्ठा हाजरी का अभाव पर नराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि पूर्व में भी इस संबंध में निर्देश दिया गया था, किन्तु इसका पालन अभी भी नहीं किया गया है, जिसपर उन्होने संबंधित ठेकेदार का 3 प्रतिशत राशि कटौती करने वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक श्री राजेश मिश्रा को निर्देशित किये। उन्होंने कहा कि सभी वार्डो में अनुपस्थित कर्मचारियों की लाल पेन अनुपस्थिति लगाये। सफाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाये।
आयुक्त श्री गुप्ता वार्ड नं. 1,2 व 3 में निर्माण कार्य निरीक्षण के दौरान बाबूटोला मे चल रहे नाली निर्माण कार्य, वार्ड नं. 2 में आम्बेडकर भवन के पास रोड निर्माण कार्य का निरीक्षण कर कार्य मंे तेजी लाने, नियमित रूप से तराई करने के निर्देश दिये। उन्हांेंने कहा कि सभी निर्माण कार्यो की सतत मानिटरिंग करे तथा शेष निर्माण कार्य चुनाव के पश्चत चालू करावे। मोतीपुर में निर्माणाधीन खेल मैदान का निरीक्षण कर मैदान में पानी डाल कर रोलिंग कराने तथा शेष कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्हांेने कहा कि पोलिंग बूथ में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करे, दिवाल लेखन का कार्य जल्द पूर्ण करे। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम, उप अभियंता सुश्री सुषमा साहू, जिला समन्वयक एसबीएम श्री देवेश साहू, सहायक मिशन क्लीन सिटी श्री पवन कुर्रे, सहायक उद्यान प्रभारी श्री दिलीप गिरी,प्र. पटवारी श्री मिलिन्द रेड्डी उपस्थित थे।
