लोहे के सरिया चोरी करने वाले 05 आरोपी गिरफ्तार
फ़ोटो :पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
बेमेतरा: प्रार्थी बिसौहा पटेल वार्ड.09 परपोड़ी थाना परपोड़ी ने दिनांक 26-27.06.2021 के मध्य रात्रि में गातापार रोड़ में घर बनाने के लिये रखे लोहे के रॉड सरिया चोरी हो जाने की रिपोर्ट की थी। जिस पर थाना परपोड़ी में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
मामले को लेकर थाना प्रभारी परपोड़ी को टीम गठित कर अज्ञात आरोपी के पता तलाश हेतु निर्देशित किया गया था।
विवेचना के दौरान साईबर सेल कि मदद व मुखबीर के सूचना के अधार पर पता चला कि संदेही ओमप्रकाश साहू वार्ड नं.28 शंकर नगर छावनी थाना जामुल जिला दुर्ग को पुलिस हिरासत में लेकर घटना के सबंध में बारिकी से पुछताछ करने पर बताया कि वह चार-पांच माह पुर्व अपने दोस्त 01.मिश्रीलाल साहू 02. हरिकृष्ण उर्फ लल्ला 03. विनोद कुमार जांगड़े के साथ अपने ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेडी-3555 में सरिया को चोरी कर ले जाकर राकेश निवासी छोटेकसा थाना कोरची जिला गढ़चिरोली महाराष्ट्र के पास बिक्री करना स्वीकार किया है। एवं इसी प्रकार देवकर में दो माह पुर्व 07 नग सरिया के बंडल किमती 25000/रूपये को चोरी करना बताया। घटना में संलिप्त आरोपीगण 01. ओमप्रकाश साहू पिता स्व. मंगतू साहू उम्र 46 साल वार्ड नं.28 शंकर नगर छावनी थाना जामुल जिला दुर्ग 02.मिश्रीलाल साहू पिता धनराज साहू उम्र 31 साल साकिन सुपेला थाना भखारा जिला धमतरी, 03.हरिकृष्णा राउतराय उर्फ बल्ला पिता छबिन्दर राउतराय उम्र 24 साल निवासी एसीसी चौक वार्ड नं.18 राजीव नगर जामुल जिला दुर्ग, 04. विनोद कुमार जांगडे पिता भागचंद जांगडे उम्र 30 साल निवासी वार्ड नं.13 लवकुश नगर नंदनी रोड़ थाना जामुल जिला दुर्ग, 05. राकेश पिता मनीराम उम्र 25 साल निवासी छोटेकसा थाना कोरची जिला गढ़चिरौली महारष्ट्र के पास से चोरी किये गये लोहे का सरिया किमती 1,73,000/रूपये एवं घटना में प्रयुक्त ट्रक किमती 12,00000/रूपये कुल जुमला 13,73000/ रूपये को गवाहो के समक्ष विधीवत जप्त किया गया। उक्त आरोपियों के विरूद्ध धारा 379, 411, 34 भादवि के तहत कार्यवाही किया गया जिसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय साजा में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी परपोड़ी उप.निरीक्षक सुरेश कश्यप, प्र.आरक्षक छन्नुलाल ध्रुव, साईबर सेल प्रभारी प्र.आर. मोहित चेलक आरक्षक रामानुज जायस्वाल , टिकेन्द्र यादव, पीयूष सिंह, धनेश लहरे,भावेश गोस्वामी, एवं समस्त थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
