IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव पुलिस की अपराधियों पर कानून व्यवस्था रहेगी सख्त

असामाजिक तत्वों एवं गुंडा बदमाशों पर रहेगी पैनी नजर

थाना कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग, सोमनी डोंगरगढ़, डोंगरगांव क्षेत्रों में पुलिस जवान करेंगे निगरानी।

डोंगरगढ़ अनुभाग के थाना बागनदी बोरतलाव, मोहरा, चिचोला तथा डोंगरगांव अनुभाग में घुमका, गेंदाटोला क्षेत्र में फिक्स पॉइंट पेट्रोलिंग लगाया गया है

इसी प्रकार बाकी थानों में भी थाना के पेट्रोलिंग अलावा अलग से अतिरक्त पेट्रोलिंग रहेंगे तैनात

जिले के समस्त थाना क्षेत्र में कुल 400 बल लगाया गया है

होली के दिन और होली के अगले दिन तक पुलिस 48 घंटे तक रहेंगे तैनात

आम जनता को किसी प्रकार के आवश्यकता होने पर डायल 112, पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 07744286622, 9479192199 पर संपर्क कर सकते हैं

राजनांदगांव पुलिस की अपीलः- इस होली पर हर्बल गुलाल लगा कर होली मनाये

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा एवं श्री मुकेश ठाकुर (आप्स) के मार्ग दर्शन में होली पर्व के दौरान थाना कोतवाली क्षेत्रों में 17 फिक्स पांइट, 10 बॉज स्कॉट, 05 पेट्रोलिंग वाहन, ओपी चिखली क्षेत्रों में 04 पेट्रोलिंग, 04बॉज स्कॉट, 07 फिक्स पाइंट,थाना बसंतपुर क्षेत्रों में 05 पेट्रोलिंग, 08 बाज स्कॉट, 15 फिक्स पांइट, ओपी सुरगी 03 पेट्रोलिंग, थाना सोमनी 03 पेट्रोलिंग, 03 फिक्स पांइट, थाना लालबाग 4 पेट्रोलिंग, 4 फिक्स पांइट, थाना डोंगरगढ़ 04 पेट्रोलिंग, डोंगरगांव 03 पेट्रोलिंग एवं यातायात पुलिस का 14 फिक्स पाइंट लगाया गया है जो अपने-अपने थाना क्षेत्रों के चौक चौराहों पर तैनात रहेंगे और पेट्रोलिंग करते रहेंगे जिसके लिये पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों का ड्यूटी लगाया गया है। इसी प्रकार जिले के बाकी थाना/चौकी क्षेत्रों में थाना पेट्रोलिंग के अलावा अतिरिक्त पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई जो निर्धारित अपने बीट व क्षेत्रों पर भ्रमण कर असामाजिक तत्वों तथा गुंडा बदमाशों पर नजर बनाये रखेंगे जिसके लिए 400 पुलिस जवान तैनात किया गया है।

error: Content is protected !!