IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव 20 मार्च। नगर निगम के अधिकारी रोज सुबह सफाई एवं निर्माण कार्य का जायजा ले रहे है, इसी कडी मंे आज आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता सुबह अधिकारियोें के साथ वार्ड नं. 32,33 व 34 के राहुल नगर, बैगापारा व कन्हारपुरी में पैदल भ्रमण कर सफाई व निर्माण कार्य देख लोगों से रूबरू हो पानी सप्लाई एवं साफ सफाई के संबंध में चर्चा किये तथा अधिकारियों को व्यवस्था दुरूस्त करने निर्देश दिये।
सबसे पहले आयुक्त श्री गुप्ता वार्ड नं. 32 के राहुल नगर की गलियों में पैदल भ्रमण कर साफ सफाई देखे और निष्ठा हाजरी लगाने तथा रजिस्टर में सभी सफाई कर्मियों की फोटो चस्पा करने वार्ड प्रभारी को निर्देशित किये, जनता कालोनी के पास नाले की सफाई कराने निर्देश दिये। उन्हांेने गलियों में लोगो से सफाई के अलावा पेयजल सप्लाई की जानकारी लिये। कुछ गलियों में कम पानी आने की शिकायत प्राप्त हुई, गली की महिलाओं ने कहा कि हमारी गली में दो माह से ठीक से पानी नहीं आ रहा है, आयुक्त ने उनकी बातों को सुन, प्र.सहायक अभियंता श्री दिलीप मरकाम से कहा कि कम पानी आने के कारणों की जॉच कर समस्या का अतिशीघ्र निराकरण करे। उन्होंने कहा कि जिन जिन क्षेत्रों में पानी की समस्या है, उसका जॉच कर निराकरण करे, कन्हारपुरी में साफ सफाई का जायजा लेकर हाजरी रजिस्टर की जॉच कर हाजरी लगाने के पश्चात कार्य स्थल से अनुपस्थित सफाई कर्मी सन्नी सागर व विनोद धर्मदास को नोटिस जारी कर वेतन काटने के निर्देश दिये। उन्होंने वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक श्री राजेश मिश्रा से कहा कि श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों में संक्रामक बिमारी फैलने की आशंका को ध्यान में रखते हुये पर्याप्त साफ सफाई कराया जावे तथा अनुपस्थित कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जावे।
आयुक्त श्री गुप्ता ने निर्माण कार्य निरीक्षण के दौरान तकनीकि अधिकारियों से कहा कि चुकि लोकसभा निर्वाचन के लिये आर्दश आचार सहिता लागू हो चुकी है इस कारण नया निर्माण कार्य प्रारंभ न करे,चालू कार्य जल्द पूर्ण करावे। बैगापारा मंें सीमेंट कांक्रिटिंग रोड निर्माण कार्य देख, गुणवत्ताहिन काम पर संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी कर कार्य ठीक कराने प्र.कार्यपालन अभियंता श्री कामना सिंह यादव को निर्देशित किये। प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत एएचपी के तहत निर्माणाधीन आवास का निरीक्षण कर कार्य मंे गति लाकर एक -एक ब्लाक को पूर्ण कराने के निर्देश दिये। साथ ही कन्हारपुरी तिरंगा चौक में चौक सौदर्यीकरण कार्य के शेष कार्य जल्द पूर्ण कराने कहा। निरीक्षण के दौरान उप अभियंता श्रीमती गरिमा वर्मा, जिला समन्वयक एसबीएम श्री देवेश साहू व श्री कीर्तन साहू, सह उद्यान प्रभारी श्री दिलीप गिरी, प्र.पटवारी श्री मिलिन्द रेड्डी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!