राजनांदगांव। भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज निर्वाणी ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष सचिन बघेल से मुलाकात की। पुन: अध्यक्ष पद पर आसीन होने पर श्री बघेल को पुष्पगुच्छ देकर बधाई और शुभकामनाएं दी। सहकारी समितियों की गतिविधियों पर चर्चा की। बैंक के माध्यम से कृषकों तथा ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों को बैंकिंग की सुविधा तथा कृषि संबंधी कार्य हेतु समितियों के माध्यम से खाद बीज तथा नकद की सुविधा उपलब्ध करायी जाती है। कृषको के उपज का शासन के मंशानुरूप समर्थन मुल्य पर समितियों के द्वारा धान खरीदी कर उसका तत्काल भुगतान बैंक के माध्यम से किया जाता है। इस कार्य को और बेहतर तरह से करने के लिए श्री बघेल से चर्चा की गई।
