IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। आज दिनांक को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित सखी वन स्टाफ सेंटर एवं नवा बिहान के द्वारा रॉयल b.Ed कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 70 विद्यार्थियों उपस्थित थे नवा बिहान के संरक्षण अधिकारी सुश्री विद्या मिश्रा के द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के तहत महिलाओं से संबंधित कानून दहेज प्रतिषेध अधिनियम, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न, एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, योजना ,महिलाओं के अधिकार के कानून के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। साथ ही सखी वन स्टाफ सेंटर के केंद्र प्रशासक श्रीमती गायत्री साहू के द्वारा सखी वन स्टाफ सेंटर स्थापना के उद्देश्य एवं सखी द्वारा दी जाने वाली सेवाओं ,सहायता, संरक्षण ,एवम दैहिक शोषण , मानसिक प्रताड़ना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करते हुए महिला हेल्पलाइन 181 टोल फ्री नंबर सखी वन स्टाफ सेंटर का पता एवं फोन नंबर प्रदान  कर उपस्थित छात्र-छात्राओं को को घरेलू हिंसा से संबंधित शॉर्ट फिल्म दिखाकर घरेलू हिंसा को अच्छा से समझाने का प्रयास किया गया। साथ ही प्रश्न उत्तर कार्यक्रम किया गया उत्तर देने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर अनुराधा शुक्ला एवं कॉलेज के स्टाफ नया अभियान एवम सखी वन स्टॉप सेन्टर की टीम उपस्थिति थे।

error: Content is protected !!