एक्स रिपोर्टर न्यूज़ । राजनांदगांव
भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज निर्वाणी ने कड़े शब्दों में कहा कि निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार के साथ लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के खिलाफ भी प्रशासन को कार्रवाई करने की जरूरत है। कहीं न कहीं अफसर की मिलीभगत और अनदेखी की वजह से ही कार्यों में गुणवत्ता दरकिनार होती जा रही है। गुणवत्ताहीन कार्यों की नुकसान की भरपाई भी ठेकेदार और संबंधित अधिकारी से की जाए। हाल ही में जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर सोमनी नवागांव-फुलझर मार्ग डामरीकरण का मामला सामने आया है।
लगभग 2 करोड़ के इस कार्य में पूरी तरह से लापरवाही बरती गई है। समाचार वायरल होने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी इस मामले में कार्रवाई करने को तैयार नहीं दिख रहे हैं। यदि स्थानीय प्रशासन का यही हाल रहा तो मामले की शिकायत जल्द ही मुख्यमंत्री से की जाएगी।
ज्ञात हो कि एक्स रिपोर्टर न्यूज़ द्वारा बीते दिनों डामरीकरण के नाम पर पीडब्ल्यूडी इंजीनियर और ठेकेदार द्वारा किए गए कारनामे का खुलासा किया गया है। न्यूज़ में बताया गया कि नवागांव फुलझर मार्ग निर्माण में किस तरह लापरवाही बरती गई और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा जानते हुए भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।
********
