IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव 25 फरवरी। शासन आदेशानुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राज्य में प्रचलित राशन कार्डो के नवीनीकरण के संबंध में जिलाधीश श्री संजय अग्रवाल के निर्देश पर नवीन राशन कार्ड वितरण वार्डो में किये जाने निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता ने अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी है।
आयुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि शासन आदेशानुसार जिलाधीश महोदय के निर्देश पर नवीन राशन कार्ड  का वितरण प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक 29 फरवरी तक किया जाना है, जिसके लिये वार्डो मेें शिविर लगाया जा रहा है, राशन कार्ड वितरण करने अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। जिसके तहत वार्ड नं. 1,2,3,4 व 8 के लिये मोतीपुर सामुदायिक भवन में वार्ड नं. 5,6,7,9 व 10 के लिये चिखली स्कूल में, वार्ड नं. 11,12,13,14 व 15 के लिये बापू प्राथमिक शाला स्टेशन पारा में, वार्ड नं. 16,17,18 व 19 के लिये ठा.प्यारेलाल स्कूल में, वार्ड नं. 20,21 व 22 के लिये रेवाडीह स्कूल के पास सामूदायिक भवन में, वार्ड नं. 42,43,44,45 व 46 के लिये कौनिभाठा स्कूल में 23,24 व 37 के लिये पुत्री शाला में, वार्ड नं. 25,26 व 27 के लिये सत्यनारायण धर्मशाला में, वार्ड नं. 28,29,30 व 31 के लिये लखोली सामुदायिक भवन में, वार्ड नं. 32,33,34 व 35 के लिये लखोली प्राथमिक शाला में, वार्ड नं. 36,38,39,40,41 व 48 के लिये इंदिरा नगर पानी टंकी में, वार्ड नं. 47,49,50 व 51 के लिये नल घर मोहारा में शिविर लगाया गया है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त शिविर में लगे अधिकारी कर्मचारी पुराने राशन कार्ड समर्पित कराकर नवीन राशन कार्ड का वितरण करेगे।

error: Content is protected !!