राजनांदगांव। भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज निर्वाणी ने आयुक्त द्वारा स्वच्छता दीदी का वेतन काटने के मामले को आड़े हाथों लिया है। श्री निर्वाणी ने कहा कि आउटसोर्स से रखे गए कर्मी पहले ही आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, ऐसे में उनका वेतन काटना गलत है। इन दिनों देखा जा रहा है कि नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकांश विभाग में अधिकारी कर्मचारी समय पर नहीं पहुंच रहे हैं।
ऐसे में दूर दराज से आए लोगों को विभागीय कार्य कराने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। इस तरह कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। नियम सबके लिए एक है। इसलिए कलेक्टर और आयुक्त को चाहिए कि वे सब पर सामान कार्रवाई करें।
