राजनांदगांव(शहर)- गुरुवार शाम दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर, महावीर चौक में सर्व हिन्दू संगठन एवं समाज प्रमुखों की बैठक आयोजित की गई बैठैक में सनातन धर्म के संरक्षक, अखंड भारत की नीव रखने वाले, हिंदू शिरोमणि महाराज छत्रपति शिवाजी के जयंती 19 फरवरी के अवसर पर दोपहर 2:00 बजे दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर, महावीर चौक से *हिंदू शौर्य यात्रा* में सभी हिन्दू भाई बहन एवं धर्मप्रेमियों को सम्मिलित होने की अपील की गई एवं आयोजन की रूपरेखा बनाई गई है।
कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी सनातन धर्म प्रेमी, हिंदू संगठन एवं हिंदू समाज प्रमुख से मार्गदर्शन, सहयोग एवं दिशा निर्देश लिये गये और सभी ने सर्वसहमति से कायक्रम को भव्य बना कर संसकरधानी में हिन्दू शौर्य प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है, कायक्रम का रूट कुछ इस प्रकार है महावीर चौक दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में आरती कर यात्रा जयस्तंभ चौक, मानव मंदिर(महाकाल) चौक, गांधी चौक, दुर्गा चौक, बसंतपुर थाना, सदरबाजार, भारतमाता चौक से कामठी लाइन जाकर, गुड़ाखु लाइन, सिनेमा लाइन से पुनः मानव मंदिर चौक होते हुए गुरुद्वारा चौक से शिवाजी पार्क में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति की महाआरती एवं प्रसादी वितरण कर समाप्त होगी
छत्रपति शिवाजी धर्मरक्षक समिति द्वारा आयोजित शिवाजी जन्म उत्सव 19 फरवरी को संस्कारधानी में हर्षोल्लास से ‘हिन्दू शौर्य यात्रा’ के रूप में मनाने का निर्णय विभिन्न हिंदू संगठन, समिति एवं समाज के सहभागिता से लिया गया
इसी क्रम में छत्रपति शिवाजी जन्मोत्सव 2024 के पोस्टर के साथ दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में सभी शहरवासियों को कायर्क्रम में सम्मिलित होंने का आमंत्रण दिया गया,
छत्रपति शिवाजी धर्म रक्षक समिति द्वारा बताया गया कि यह छत्रपती शिवाजी जन्मउत्सव का शानदार 4था वर्ष है, प्रथम 2 वर्ष में भव्य शोभायात्रा निकालकर शहर में छत्रपति शिवाजी महाराज के मूर्ति की मांग की गई थी और तृतीय वर्ष समिति की मांग पर छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति स्थापित होने के पश्चात राजतिलक एवं आरती कर स्थल कार्यक्रम कर मनाया गया था और इस वर्ष एक बार पुनः राजनंदगांव जिले वासीयों के बीच शिवाजी जन्मोत्सव में हिंदू शौर्य यात्रा निकालकर धार्मिक जागरूकता एवं सनातन धर्म की रक्षा करने वाले,अखंड भारत की नींव रखने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज जो की समस्त हिंदू भाई बन्धु के लिए शौर्य का प्रतीक है उनकी शोभा यात्रा रख कर एक धार्मिक वातावरण उत्पन्न करने की मंशा के साथ समस्त जिले वासियों को 19 फरवरी दोपहर 2:00 बजे महावीर चौक में एकत्रित होने की अपील की है
इस दौरान मुख्यता विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्निहोत्री, आर.एस.एस प्रमुख विष्णु साव, विहिप से अरुण गुप्ता, अनूप श्रीवास, लालमुनई, नवीन अग्रवाल, बाबाजी,बजरंग दल से प्रांतीय पदाधिकारी प्रशांत दुबे, अध्य्क्ष सुनील सेन, प्रवीण रायचा, राहुल बलदेव मिश्रा, अंकित खंडेलवाल, संदीप शर्मा ,कुनबी समाज से अजय कडव, कुर्मी समाज से भूपेंद्र चंद्रकार, गौ रक्षा वाहिनी से संतोष टुर्राते, जीवनदान संस्था से महेंद्र जंघेल, ऋषभ मल्ल, नवीन , हिंदू युवा मंच के अध्यक्ष किशोर महेश्वरी, मराठा समाज से गणेश पवार, राजू तंवर, महाराष्ट्रीयन तेली समाज से युवा अध्यक्ष प्रकाश समरीत, ब्राह्मण समाज से अंकित शर्मा अन्य हिंदू धर्म संगठन से तनय शर्मा, पुश्कर साहू, प्रतीक अग्रवाल, दिव्यांश चौड़रिया, भावेश आदि की उपस्थिति में किया गया उक्त जानकारी आयोजक समिति से मानव देशमूख द्वारा प्राप्त हुई।
