IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। जिले के थाना बागनदी अन्तर्गत ग्राम कोठीटोला घोर नक्सल प्रभावित ग्राम है, जहॉ माओवादियों के आवागमन एवं उनके गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु आज दिनांक 14.02.2024 को नया पुलिस बेस कैंप का शुभारंभ किया गया। ग्राम कोठीटोला में कैम्प स्थापित किये जाने से क्षेत्र के जनता का पुलिस के प्रति विश्वास बढेगा एवं माओवादी गतिविधियों पर नियंत्रण करने में सफलता मिलेगी। साथ ही साथ माओवादियों के डी.के.एस.जेड़.सी. से एम.एम.सी. जोन में आने जाने वाले नक्सलियों के मुख्य मार्ग को बाधित करने में सफलता मिलेगी तथा सीमावर्ती अन्तर्राज्यीय घोर नक्सल प्रभावित जिला गोंदिया(महा0) के साथ मिलकर क्षेत्र में संयुक्त अभियान चलाया जायेगा, जिससे माओवादियों के डर व भय को आम जनता के मन से कम करने में भी सफलता मिलेगी। उक्त कैम्प खुलने से आसपास क्षेत्र के ग्रामीणों को सुविधा के साथ ही पुलिस प्रशासन का सहयोग प्राप्त होगा साथ ही आम जनता के जीवन में शांति और भयमुक्त माहौल देने के लिए राजनांदगांव पुलिस का पूरा सहयोग मिलेगा। क्षेत्र में शांति स्थापित करना पुलिस का अहम उद्देश्य है,
ज्ञात हो कि ग्राम कोठीटोला से मात्र 03 किमी0 की दूरी पर स्थित ग्राम शेलपार के काली पहाड़ी में दिनांक 03.08.2019 को पुलिस एवं माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें माओवादियों के 07 हार्ड कोर नक्सली मारे गये थे।
इस अवसर पर श्री मोहित गर्ग, पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव, श्री दिनेश कुमार, सेनानी, सेक्टर मुख्यालय, राजनांदगांव, श्री सिद्धार्थ कुमार, सेनानी, 38वीं वाहिनी आईटीबीपी, छुरिया, श्री मनोज बहुगुणा, द्वितीय कमान अधिकारी, आईटीबीपी, सेक्टर मुख्यालय राजनांदगांव, डॉ0 अभिरथ पाण्डेय, सिनियर मेडिकल आफिसर, 38वीं वाहिनी, आईटीबीपी, छुरिया, श्री राम कुमार मौर्य, सहायक सेनानी, 38वीं वाहिनी आईटीबीपी, बागनदी, श्री अजीत ओगरे, उप पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) राजनांदगाव एवं श्री अरविन्द साहू, रक्षित निरीक्षक, रक्षित केन्द्र राजनांदगांव उपस्थित थे।

error: Content is protected !!