राजनांदगांव : आयुक्त ने की प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा, 50 प्रतिशत से अधिक आवास निर्माण पूर्ण
राजनांदगांव : नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने गत दिवस प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में बैठक लेकर योजना के तहत बन रहे आवास निर्माण के प्रगति की जानकारी ली और शासन से प्राप्त निर्देशानुसार 100 दिन चैलेंज स्पर्धा के तहत आवास निर्माण की स्थिति के संबंध मंे योजना के नोडल अधिकारी व कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके से जानकारी ली।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बैठक में इंजिनियर एवं आर्किटेक्ट से कहा कि आवास निर्माण में उदासीनता बर्दास्त नहीं की जायेगी और समय सीमा में लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने कहा। शासन द्वारा 21 जुन से 30 सितम्बर तक पूरे प्रदेश में आवास निर्माण का लक्ष्य पूर्ण करने 100 दिन चैलेंज के रूप में निर्देशित किया गया था, जिसका प्रमुख उद्देश्य जितने भी आवास स्वीकृत हुये है, उन्हें निर्धारित अवधि में प्रारंभ करना तथा निर्माणाधीन आवास को पूर्ण करना है। इस लक्ष्य के विरूद्ध उनके द्वारा प्रगति की जानकारी ली गयी।
प्रगति की जानकारी देते हुये योजना के नोडल अधिकारी श्री रामटेके ने बताया कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप आवास निर्माण किया जा रहा है, अब तक 50 प्रतिशत से अधिक आवास निर्माण पूर्ण हो चुका है, शेष कार्य प्रगति पर है। कोरोना काल के कारण निर्माण की गति धीमी हो गयी थी, किन्तु अब गति से कार्य किया जा रहा है, समय सीमा में आवास निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। इस संबंध मंे इंजिनियर एवं वास्तुविदो को भी निर्देशित किया गया है।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बैठक में अच्छे कार्य करने वाले इंजिनियर एवं वास्तुविदों की प्रशंसा की और निर्धारीत समय सीमा में शेष आवास निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन हितग्राहियों के द्वारा आवास निर्माण की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी है उन्हें किस्त की राशि जारी करे एवं ऐसे हितग्राही जो आवास निर्माण के किस्तो को लेकर निर्माण कार्य स्तरबद्ध आगे नहीं बढ़ा रहे है उन्हें 05 दिवस का नोटिस जारी करे। इस संबंध में उन्होंने वास्तुविदों एवं इंजिनियरों से कहा कि वे अपने अपने कार्य क्षेत्र मंे जाकर हितग्राहियों से चर्चा कर कार्य में प्रगति लावे। आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक मोर जमीन मोर मकान के हितग्राहियोें से अपील करते हुये कहा कि अपने निर्माणाधीन आवास को जल्द से जल्द पूर्ण करावें एवं जिनके आवास स्वीकृत हुये है वे आवास निर्माण करना प्रारंभ करें। ताकि योजना का उद्देश्य सभी को पक्का आवास का लक्ष्य पूरा हो सके। बैठक मंे सहायक नोडल अधिकारी व प्र.सहायक अभियंता श्री संदीप तिवारी, सी.एल.टी.सी. श्री ललित मानकर, सुश्री सोनम पालिया व अंकुर मिश्रा सहित पी.एम.सी., इंजिनियर व वास्तुविद उपस्थित थे।
