IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। आगामी लोकसभा चुनाव हेतु युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा एवं प्रदेश प्रभारी पलक वर्मा के द्वारा लोकसभा चुनाव में गंभीरता एवं सक्रियता दिखाते हुए पूरे प्रदेश में लोकसभा समन्वयक एवं सह समन्वयक नियुक्त किये गये है।
इसी क्रम में राजनांदगांव से युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव मानव देशमुख को राजनांदगांव लोकसभा चुनाव संचालन हेतु युवा कांग्रेस लोकसभा समन्वयक की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है साथ ही सहसमन्वयक के रूप में महेश सेन, अनूप वर्मा एवं प्रतीक यदु को भी जिम्मेदारी दी गई।लोकसभा चुनाव में युवाओं के हित में युवा कांग्रेस द्वारा रोजगार दो न्याय दो अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत पूरे प्रदेश से लाखों युवाओं को सम्मिलित कर रोजगार की मांग हेतु एक मिस्ड कॉल नंबर जारी किया गया है। ज्ञात हो कि फरवरी द्वितीय हफ्ते में राहुल गांधी कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ में प्रवेश करने जा रही है यह यात्रा के माध्यम से भी युवा कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के समस्त युवाओं से रोजगार की आवाज उठाते हुए यह यात्रा में शामिल होने के लिए आवाहन किया है। राजनंदगांव शहर से निर्वाचित हुए युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मानव देशमुख को पूर्व चुनाव में भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा चुकी है अपनी नवीनतम कार्यशैली एवं क्षमता से कांग्रेस के आला नेताओं को पूर्व में भी मानव ने प्रभावित किया था इसी क्रम में एक बार पुनः राजनंदगांव लोकसभा समन्वयक की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी प्राप्त करने से युवाओं में हर्ष एवं उत्साह का माहौल उत्पन्न हुआ है।

*******

error: Content is protected !!