राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग व अति पुलिस अधीक्षक राहूल देव शर्मा व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी आशीष कुंजाम के दिशा-निर्देशन पर जिले में चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ तस्करी के रोकथाम हेतु लगातार कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था जिसके परिपालन में दिनांक 31.01.2024 के मध्य रात्रि को सूचना प्राप्त हुआ कि दो लोग मारुति ritz कार CG07MB1565 से देवरी महाराष्ट्र से राजनांदगांव की ओर मध्य प्रदेश निर्मित शराब परिवहन करने वाले हैं की सूचना पर बागनदी बस स्टेण्ड चौक नेशनल हाईवे रोड मे
एमसीपी लगाकर देवरी महाराष्ट्र की ओर आने वाली गाडियों को चेक कर रहे थे कि कुछ समय बाद ritz कार क्रमांक CG-07-MB-1565 आने पर वाहन को चेक करने पर म. प्र. निर्मित 27 पेटी अंग्रेजी शराब कीमती 1,48,500/ रूपये एवं वाहन कीमती 03 लाख 50 हजार रूपये जुमला कीमती
4,98,500/ रूपये मिला को जप्त कर मामला 34 (2),36 आबकारी एक्ट के अंतर्गत पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बागनदी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक नवीन एक्का, निरीक्षक मनीष धुर्वे, उप निरी दिनेश कुमार, सहायक उप निरीक्षक अनिल झा, महेश राजपूत, आर0 1800 कार्तिक यादव, आर0 895, आर. 797 अमित चन्द्रा, आर. 895 दिनेश कंवर, आर.167 सुनील नवरत्न, आर0 1886 मुकेश यादव, आर0 1899 तारकेश्वर पटेल थाना बागनदी एवम साइबर सेल राजनांदगांव का विशेष योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी 01. निर्मल धमगाये पिता स्वर्गीय अंकालू धमगाये उम्र 50 वर्ष साकिन कोर्ची थाना कोर्ची जिला गडचिरोली महाराष्ट्र एवम संतोष वाडेकर पिता इतवारी वाडेकर उम्र 50 वर्ष साकिन रामनगर वार्ड क्रमांक 14 कुशवाहा आटा चक्की के पीछे थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग
********
