IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। मामले का विवरण इस प्रकार है दिनांक 29.01.2024 को प्रार्थी मोहनीश यादव पिता नंदलाल यादव उम्र 28 साल साकिन वार्ड नं0 32 लखोली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव थाना हाजिर आकर आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि छोटी मस्जिद के पास अपनी मोटर सायकल एच एफ डिलक्स क्रमांक सी0जी0 10 ए एस 0114 को खडी किया था कि आरोपी इमरान खान पिता स्व0 पीरदीन खान उम्र 23 साल साकिन गोल बाजार मस्जिद के पास राजनांदगांव थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव के द्वारा नशे के हालत मे मेरे साथ अश्लील गाली गुप्तार कर इसके मोटर सायकल मे पेट्रोल डालकर माचिस मारकर आग लगा देना बताया। कि रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ अप0क्र0 65/24 धारा 435, 294 भादवि0 कायम किया गया, एवं अनावेदक को पृथक से धारा 151 जा0फौ0 के तहत गिरफ्तार कर शांति व्यवस्था बनाये रखने धारा 107, 116 (3) जा0फौ0 के तहत इस्तगासा कायम कर कार्यपालिक मजिस्टेट के न्यायालय पेश किया गया, जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव मे दाखिल किया गया।

error: Content is protected !!