राजनांदगांव। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 20 जनवरी को विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत छूटे हुए परिवार और उनके सदस्य चिन्नांकित स्थान पर जाकर पंजीयन कर सकते हैं। जानकारी अनुसार कलेक्टर संजय अग्रवाल द्वारा दिनांक 16 जनवरी 2024 को आयोजित समय-सीमा की बटैक में योजनांतर्गत शत् प्रतिशत् आयुष्मान कार्ड पंजीयन किये जाने हेतु जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (SDM) को निर्देशित करते हुए दिनांक 20 जनवरी 2024 को आयोजित एक दिवसीय महाअभियान में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायत विभाग, नगरीय निकाय, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं जिले में संचालित समस्त च्वॉइस सेंटर संचालकों से समन्वय कर आयुष्मान कार्ड पंजीयन हेतु जिले के शेष समस्त छूटे पात्र राशन कार्डधारी हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिलाधीश से प्राप्त निर्देश के परिपालन में जिला राजनांदगाँव अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय स्वास्थ्य सुविधा केन्द्रों, आंगनबाडी केन्द्रों, शासकीय स्कूलों, च्वॉइस सेंटरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राम पंचायतों में दिनांक 20 जनवरी 2024 को एक दिवसीय महाअभियान के तहत् विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सचिव व रोजगार सहायक द्वारा, आंगनबाडी केन्द्रों में आंगनबाडी कार्यकर्ता द्वारा, शासकीय स्कूलों में अध्ययनरत् बच्चों का स्कूल में पदस्थ शिक्षकों द्वारा, समस्त शासकीय स्वास्थ्य सुविधा केन्द्रों में स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा एवं समस्त च्वॉइस सेंटरों में CSC-VLE द्वारा शिविर दिनांक को आयुष्मान कार्ड पंजीयन का कार्य किया जावेगा।
जिला राजनांदगाँव में आयुष्मान कार्ड पंजीयन के लिए निर्धारित लक्ष्य कुल 9,37,958 (पात्र राशन कार्डधारी हितग्राहियों) में से 8,12,642 पात्र हितग्राहियो का आयुष्मान कार्ड हेतु पंजीयन किया गया है, जो कि निर्धारत लक्ष्य के विरुद्ध 86.63 प्रतिशत् है।
आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु राशन कार्ड एवं आधार कार्ड लेकर आना आवश्यक है। आयुष्मान कार्ड पंजीयन की प्रकिया पूर्णतः निःशुल्क हैं। परिवार के समस्त सदस्यों का अलग-अलग आयुष्मान भारत कार्ड बनाया जावेगा, अतः परिवार के समस्त सदस्यों के साथ अपने क्षेत्र के नजदीकी शिविर स्थल पर जाकर आयुष्मान भारत कार्ड बनवायें।ऐसे हितग्राही जिनका आधार कार्ड अपडेट नहीं हुआ हैं, जैसें वर्तमान मोबाईल नम्बर, अंगुठे का निशान एवं वर्तमान फोटो इत्यादि के परिजनों से अनुरोध हैं, कि आधार कार्ड अपडेट करवानें हेतु नजदीक के च्वॉइस सेंटर में जाकर तुरंत आधार कार्ड अपडेट कराएं जिससे भविष्य में आयुष्मान कार्ड का पंजीयन किया जा सके। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत पात्र बी०पी०एल० परिवारों को रु. 5 लाख एवं शेष परिवार अर्थात् ए०पी०एल० परिवारों को डॉ० खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत रू. 50 हजार तक का लाभ योजना के दिशा-निर्देशानुसार योजनांतर्गत पंजीकृत किसी भी शासकीय एवं निजी चिकित्सालय में आयुष्मान कार्ड द्वारा निःशुल्क ईलाज का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ० खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत प्रात्रतानुसार ईलाज के दौरान बीमा राशि खत्म होनें के उपरांत मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना अंर्तगत् रू. 25 लाख तक आयुष्मान कार्ड द्वारा निःशुल्क ईलाज का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। योजना के संबंध में अधिक जानकारी हेतु टोल फ्री नम्बर 104 पर या निकटतम स्वास्थ्य सुविधा केन्द्रों में संपर्क किया जा सकता है।
**********
