फाइल फोटो
एक्स रिपोर्टर न्यूज़ । राजनांदगांव
छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण में हुए विधानसभा चुनाव से ठीक पहले घर-घर जाकर मतदाताओं को नकद राशि बांटने के मामले ने निर्वाचन आयोग की सख्ती और सघन जांच अभियान की पोल खोल दी है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी अनुसार रायपुर से आए एक दस्ते ने विभिन्न टुकड़ियों में बटकर रातोंरात लोगों को बेहिसाब राशि का वितरण किया। निर्वाचन आयोग के हर चौक चौराहे में वाहनों के सख़्त चेकिंग अभियान के बावजूद यह राशि विधानसभा क्षेत्र में कैसे दाखिल हुई यह अपने आप में ही बड़ा सवाल है। अकेले राजनांदगांव शहर की बात की जाए तो यहां चुनाव से एक रात पहले लाखों रुपए प्रसाद की तरह बांटने की खबर है और निर्वाचन आयोग के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। सीधे कहे तो निर्वाचन आयोग का सख्त रवैया सिवाय ढोंग के और कुछ भी नहीं है, चुनाव आयोग के जामे में आधिकारी और कर्मचारी पार्टी विशेष की ही तीमारदारी कर रहे हैं।
06 नवंबर की रात बंटे पैसे
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार 6 नवंबर की रात करीब 2 से 2.30 बजे के बीच पार्टी विशेष के कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं के घरों में दस्तक दी। खबर है कि प्रत्येक मतदाता के हिसाब से परिवार के मुखिया को राशि का वितरण किया गया। कार्य को अंजाम देने के लिए पूर्व नियोजित ढंग से कार्यकर्ताओं की टुकड़ी वार्ड वार बंट गई और राशि का वितरण किया गया।
शराब विक्रय में अतिरिक्त रुपए की वसूली
दिवाली के मौके पर शहर सहित जिले भर में संचालित शासकीय शराब दुकानों में अवैध वसूली का मामला भी सामने आया। देसी और अंग्रेजी शराब के प्रत्येक क्वार्टर के पीछे 10 से 20 रुपए अतिरिक्त लेने की अनगिनत शिकायत मिली। इसके बावजूद प्रशासन ने किसी तरह की कार्रवाई नहीं की। सूत्रों की माने तो शराब से आने वाले अतिरिक्त राशि का उपयोग चुनाव में मतदाताओं को खरीदने के लिए किया जा रहा है।
मतदाताओं से अपील- अपने मत का करें सदुपयोग
चुनावी रण में पानी की तरह पैसा बहाने वाली राजनीतिक पार्टियां चुनाव जीतने के बाद बुनियादी सेवाओं और सुविधाओं के विस्तार के समय मुट्ठी बंद कर लेती है। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए मतदाताओं से अपील है कि किसी पार्टी विशेष के प्रलोभन में ना आते हुए अपने मत का सही और सटीक उपयोग करें, जिससे आने वाले समय में आपके और आपके क्षेत्र का विकास हो सके। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के 90 में से 20 विधानसभा सीटों पर बीते 7 नवंबर को मतदान हो चुका है शेष सीटों पर आगामी 17 नवंबर को मतदान होना है। इसलिए मतदाताओं को सतर्क और जागरूक रहने की जरूरत है।
***********
