IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। श्रीनगर में ४ से ७ नवबर तक होने वाली सीनियर सॉफ्टबाल प्रतियोगिता मे राजनांदगांव के कोच ओमान तंबोली अब बिहार के कोच होंगे। १६ अक्टूबर से २७ अक्टूबर तक कोचिंग कैंप बिहार टीम के साथ काम किया और टीम को प्रतियोगिता के लिए तैयारी कराई और अब टीम के साथ १ नवंबर को श्रीनगर के लिए रवाना हुए।
कोच का कहना है कि १३ दिन की मेहनत के बाद यह टीम प्रतियोगिता में काफी बेहतर खेल खेलेगी और उनका खेल में परिणाम काफी अच्छा होगा। इससे पहले भी ओमान असम के लिए काम कर चुके है और अब बिहार के लिए काम करने का मौका मिला जो मेरे और मेरे शहर के लिए प्रसन्नता की बात है।

error: Content is protected !!