IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

 

कांग्रेस नेता के लॉज में हुई छापामार कार्यवाही, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जमकर हंगामा, नगद राशि सहित आपत्तिजनक सामग्री जप्त

*शासन के दबाव में प्रशासानिक तन्त्र ,मंत्री मो अकबर के हजारो बाहरी कार्यकर्ता विधानसभा में सक्रिय ,कर रहे है पैसे का लेनदेन और दादागिरी*
*मो.अकबर के पक्ष में काम करने का दबाव बना रहे है बाहरी गुंडे ,लक्ष्मी लाज में छुपे थे,नगद रूपये और काँग्रेसी गमछा जब्त*

कवर्धा – लगातार भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और नेता आरोप लगाते रहे है कवर्धा विधानसभा में बाहरी लोग बसाए जा रहे है साथ ही निर्वाचन के समय हजारो की संख्या में बाहरी लोगो को लाकर मंत्री मो अकबर चुनाव को अपने पक्ष में करने का कोशिस करते है .
.
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल ग्राम रानी दहरा निवासी लोमेंद्र साहू जो भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता है बूथ क्रमांक 393 में बूथ सचिव के पद पर है शनिवार को प्रवीण कुमार मेश्राम नामक व्यक्ति गावं जाकर कार्यकर्ता को कांग्रेस के प्रत्याशी मो अकबर के पक्ष में कार्य करने प्रलोभन देता है . भाजपा कार्यकर्ता के मना करने पर धमकी देते हुए नुकसान पहुचाने की बात करता है और अपना नम्बर देकर वहां से चला जाता है।

बुधवार को जब कार्यकता पार्टी में अपनी बात रखता है कि अकबर के लोग डरा धमाका रहे तब उस नम्बर से बात करने पर लक्ष्मी लाज ने ठहरे होने की बात प्रवीण बताता है . उसके बाद बुधवार दो बजे के आसपास भाजपाई कार्यकर्ताओं ने स्थानीय लक्ष्मी लाज का घेराव कर दिया और लाज में रुके संदिग्ध लोगो की जाँच करने की माँग करने लगे . इस दरम्यान लाज के कर्मचारी ने बाहरी व्यक्ति को एक बैग के साथ पीछे के रास्ते से भगा दिया . मामला बढ़ता देख तहसीलदार और भारी बल के साथ लाज पहुँची कोतवाली टीम ने लाज में सर्चिंग कर लाखो रूपये और 40 नग काँग्रेसी गमछा बरामद किया |

इस पुरे मामले में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मिडिया के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा कि स्थाई तौर पर मो अकबर बाहरी लोगो को जिले में बसा ही रहे है चुनाव के समय में हजारो बाहरी लोगो को बुलाकर मतदाताओं को डराना धमकाना करते है यह उनकी पुरानी तासीर है . शहर में इसका प्रभाव नही दीखता इसलिए क्योंकि रेंगाखर से लेकर बोडला ब्लाक के सुदूर वनांचल में महीने भर से संदिग्धों का डेरा है . जो सीधे साधे वनवासी भाइयो पर दबाव डालकर या पैसा के प्रलोभन देकर उनका मत बदलने की फिराक में रहते है और करते भी है।

आज प्रशासन के कार्यवाही में नगद रूपये और काँग्रेसी गमछा का जब्ती इसका प्रमाण है इसके बावजूद निर्वाचन विभाग और जिला प्रशासन मौन है . फिलहाल लाज में भारी बल तैनात कर मामला शांत कर लिए गया है लेकिन यह चर्चा है कि करोडो रूपये के साथ हजारो संदिग्ध लोग जिले में घूम रहे है।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!