रायपुर: सामान्य भविष्य निधि लेखा पर्ची वेबसाईट पर उपलब्ध
रायपुर, 09 जुलाई 2021। छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों और अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों के सामान्य भविष्य निधि लेखा पर्ची वेबसाईट पर उपलब्ध है। वित्तीय वर्ष 2020-21 का वार्षिक लेखा विवरण (जीपीएफ एनुअल एकाउंट स्लीप) कार्यालय महालेखाकार छत्तीसगढ़ की वेबसाईट www.ag36g.cag.gov.in पर और राज्य शासन के वेबसाईट ई-कोष www.treasury.cg.nic.in पर उपलोड की गई है। समस्त अभिदातागण अपनी लेखापर्ची राज्य शासन से प्राप्त आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से इन वेबसाईट से प्राप्त कर सकते हैं।

B.J.M.C.
Chief Editor
Mo. No. 9752886730