IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय राजनादगांव श्रीमान अभिषेक मीना के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमित पटेल राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक श्री एमन साहू के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गणेश पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए असमाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। आज दिनांक 25.09.2023 को मुखबीर की सूचना पर वेसलियन स्कुल के पास राजनांदगांव आम स्थान पर आरोपी प्रदीप सिन्हा अपने हाथ में लोहे की चाकू रखा है और आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहे है, कि सूचना पर तत्काल स्टाॅफ भेजकर घेराबंदी कर पकड़े नाम पता पूछने पर अपना-अपना नाम व पता प्रदीप सिन्हा पिता विजय सिन्हा उम्र 23 साल साकिन स्टेशनपारा वार्ड न0 12 ओपी चिखली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव बताया कि आरोपी के कब्जे से एक नग लोहे का धारदार चाकू जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
आरोपी का कृत्य आर्म्स एक्ट के तहत सबूत पाये जाने से विधिवत् कार्यवाही कर आरोपी के विरूद्व थाना कोतवाली राजनांदगांव में अपराध क्रमांक 752/23 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है।
राजनांदगांव शहर के चौक चौराहा में पुलिस की उपस्थिति में हुडदंग करने वाले व शांति व्यवस्था को भंग करने वाले असमाजिक तत्वों अनावेदक 1. खिजर अहमद पिता सकील अहमद उम्र 19 साल साकिन रामनगर मोतीपुर ओपी चिखली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव 2. सुरेन्द बांसफोड उर्फ गोलिया पिता स्व0 बिरेन्द्र बांसफोड उम्र 20 साल साकिन स्वीपर मोहल्ला नया बस स्टैण्ड थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव 3.रवि बांसफोड पिता अजय बांसफोड उम्र 28 साल साकिन लखेाली बैगापारा थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव को धारा 151 जा0फौ0 के तहत तत्काल गिरफ्तार कर धारा 107,116(3) जा0फौ0 के तहत कार्यवाही कर श्रीमान् एस डी एम महोदय राजनांदगांव के न्यायालय पेश किया गया। आगे भी शांति व्यवस्था भंग करने वाले असमाजिक तत्वों पर अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू, सउनि0 उदय सिंह चंदेल, प्र0आर0 संदीप चैहान, कुमार मंगलम, धनसीर भुआर्य, आरक्षक अविनाश झा, प्रख्यात जैन एंव थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

error: Content is protected !!