कर्णकान्त श्रीवास्तव
एक्स रिपोर्टर न्यूज । राजनांदगांव
सरकार की महत्वकांक्षी योजना के तहत शहर के पेंड्री इलाके में बनाए एक हजार से अधिक अटल आवास निर्माण के कुछ साल में ही अपनी आखिरी सांसे गिन रहे है। जर्जर भवन, दीवार और सिलिंग की दरारो से निरंतर टपक रहा पानी और बार-बार उखड़ने वाला फ्लोर, गुणवत्ताहीन निर्माण की पोल खोल रहे हैं। हाल ये है कि कभी भी छत ढहने के भय से एक हजार परिवारों की जिंदगी खौफ में कट रही है।
लगातार शिकायतों के बावजूद अटल आवास के रहवासियों की सुनवाई आज तक अधूरी है। वार्ड पार्षद भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है। ऐसे में रहवासियों ने मीडिया को अपनी समस्या से अवगत कराया। शनिवार को मीडियाकर्मियों की टीम पेंड्री अटल आवास का मुआयना करने पहुंची। यहां बनाए गए 1075 अटल आवास जर्जर स्थिति में है। इन आवासो को देखने से साफ पता चलता है कि निर्माण के दौरान ठेका कंपनी ने किस कदर धांधली की होगी। निर्माण ठीक से नहीं होने की वजह से भवनों में कॉलम अधूरे है। ऐसे में छत को पूरी तरह सपोर्ट नहीं मिल पा रहा है और दीवारों और सिलिंग में दरारे पड़ चुकी है। जिनसे निरंतर बारिश का पानी टपक रहा है। काफी समस्या के बीच लोग यहां रहने को मजबूर है।
अंडर ग्राउंड वाटर टैंक में लिकेज, संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा
अटल आवास में रहने वाले नरेंद्र कुमार परिहार, लोकेश पटेल, राजू खान और शैलेंद्र ठाकुर ने बताया कि आवास के साथ वार्ड में पेयजल की व्यवस्था के लिए बनाए गए अंडर ग्राउंड वाटर टैंक में लिकेज आ चुकी है। लिकेज की वजह से गंदा पानी टैंक में घुस रहा है। इसी टैंक का पानी पेजयल के लिए दिया जाता है। ऐसे में यहां के रहवासी कभी भी गंभीर संक्रामक बीमारी की चपेट में आ सकते है। वार्ड पार्षद से शिकायत करने के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
नाली निर्माण अधूरा, नहीं होती नियमित सफाई
मौका मुआयना करने पर पता चला कि अधिकांश ब्लॉक में आवासो के पीछे नाली का निर्माण नहीं किया गया है। ऐसे में घरों से निकलने वाला गंदा पानी बगल में जमा हो रहा है, जिससे मच्छर का प्रकोप बढ़ गया है। आवास के आसपास नियमित सफाई का अभाव है। इसके चलते जंगली पौधे और गंदगी बढ़ गई है। स्ट्रीट लाईट की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। लोग रात के वक्त अंधेरे में आवागमन करने मजबूर है। कई बार निगम में शिकायत करने के बावजूद अभी तक लाईट की व्यवस्था नहीं की जा सकी है।
सड़क पर जानलेवा गड्ढे, पाइप लाइन विस्तार में भी मनमानी
रहवासियों की माने तो 6 से 7 वर्ष पूर्व पेंड्री में अटल आवास का निर्माण किया गया। उसके बाद से यहां की सुध किसी ने नहीं ली। पहुंच मार्ग अति जर्जर स्थिति में है। सड़क पर जगह-जगह जानलेवा गड्ढे उभर आए है। ऐसे में लोगों को आवागमन करते समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यही नहीं अमृत मिशन के तहत पाइप लाइन विस्तारीकरण में भी ठेका कंपनी की मनमानी हावी है। घरों में मीटर बाहर लगा दिया गया है, पाइप लगाने के लिए भी कंजूसी की जा रही है।
**********
कर्णकांत श्रीवास्तव
(B.J.M.C.)
सीनियर जर्नलिस्ट, फाउंडर एंड चीफ एडिटर- सेंट्रल रिपोर्टर समाचार पत्र एवं एक्स रिपोर्टर न्यूज वेबसाइट, मीडिया प्रभारी- जिला पत्रकार महासंघ, राजनांदगांव एवं विशेष सदस्य- प्रेस क्लब राजनांदगांव।
मो. 9752886730
