रायपुर,धरसींवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने प्रदेश वाशियों को रक्षाबंधन की बधाई दी।
रायपुर/कवर्धा। धरसींवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा,ने रक्षाबंधन के पर्व पर प्रदेश वाशियों को बधाई देते हुए कहा कि
भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व की आप सभी को हार्दिक बधाईयां, धर्म व सम्प्रदाय से कहीं ऊपर उठकर मनाया जाने वाला यह पर्व हमें सामाजिक भूमिकाओं व दायित्वो को निभाने का बोध कराता हैं। इस पर्व की प्रतीक्षा पूरे वर्ष भर हर भाई-बहन को होता है, हम साल भर कहीं भी हो लेकिन इस दिन अपने भाईयों की कलाईयों में रक्षा सूत्र बांधने तथा उन्हें मंगल टीका करने जरूर पहुचते हैं, भाई भी इस पर्व पर संपूर्ण जीवन हमारी सुरक्षा व सरक्षण का वचन देते हैं।
आज रक्षाबंधन पर्व है मैं भी अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी भाईयों एवं बहनों को पर्व की बधाईयां एवं शुभकामनाएं देती हूं और ईश्वर से आप सभी के स्वथ्य सुखमय एवं यशस्वी जीवन की प्रार्थनाएं करती हूं।
मैं भी आपकी छोटी या बडी बहन हूं आपने इस क्षेत्र में विकास की बागडोर मुझे सौपा है, आपने मुझे जो स्नेह सम्मान व समर्थन दिया है उसके लिए मैं आप सभी भाईयों एवं बहनो की आजीवन ऋणी रहूंगी।
इस पावन पर्व पर मैं आप सभी तक पहुंच नही पा रही हूं लेकिन मै पुरे अंतर्मन से अपने सभी भाईयों का मंगल टीका कर रक्षासूत्र बांधती हूं और इस पर्व पर आप सभी भाईयों से इस क्षेत्र के संपूर्ण विकास के लिए कदम से कदम मिलाकर साथ व सहयोग का आशीर्वाद चाहती हूं।
आशा ही नहीं विश्वास है कि धरसीया विधानसभा क्षेत्र के खुशहाली एवं सर्वागीण विकास के लिए आप अपनी इस बहन की जिम्मेदारियों के हाथ बटाते हुए सदा स्नेह व आशीष प्रदान करते रहेंगे।

Bureau Chief kawardha