IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

एक्स रिपोर्टर न्यूज़ । राजनांदगांव

ममता नगर इंडस्ट्रियल एरिया की जमीन का उपयोग उद्यमी किस प्रकार कर रहे हैं इसका अंदाजा तब हुआ जब हम मौके पर पड़ताल करने पहुंचे। यहां देखने में आया कि ममता नगर मेन रोड से लगे सरकारी भूखंड प्लॉट नंबर 8 और 9 को महावीर सीमेंट के नाम से आवंटित किया गया है। सरकारी कागज में यहां के 13200 वर्ग फीट जमीन पर फ्लाई ऐश ब्रिक्स निर्माण की फैक्ट्री लगी हुई है।

जबकि हकीकत में ऐसा कुछ नहीं है। गेट के अंदर घुसते ही भूखंड के अधिकांश हिस्से में ऑफिस के लिए भवन खड़ा मिला। कोने में एक दो पुरानी मशीनरी मिली। परिसर को देखने से यह साफ स्पष्ट हो रहा था कि उक्त स्थान पर वर्षों से फ्लाई ऐश ब्रिक्स बनाने का काम नहीं हुआ है। हां लेकिन दिखावे के लिए परिसर में दो दर्जन से अधिक फ्लाई ऐश ब्रिक्स जमा कर रख दिए गए हैं।

भौतिक सत्यापन की बात कहने वाले अफसरो को झांकने तक की फुर्सत नहीं

ममता नगर इंडस्ट्रियल एरिया की सरकारी जमीन के साथ उद्योगपति क्या कर रहे हैं। इसकी सटीक जानकारी उद्योग विभाग के पास भी नहीं है। मामले को लेकर लगातार शिकायत की जा रही है।

City reporter@राजनांदगांव: बिना फायर सेफ्टी के शहर के बीच में चल रही प्लास्टिक दाना फैक्ट्री, ममता नगर इंडस्ट्रियल एरिया में कभी भी हो सकती है भयानक आगजनी की घटना…

अफसर हर बार भौतिक सत्यापन की बात कहते हैं लेकिन इतने दिनों में एक भी बार अधिकारी मौका निरीक्षण में नहीं पहुंचे हैं। सरकारी जमीन का अनुचित उपयोग करने वाले उद्यमियों को तत्काल ब्लैक लिस्ट कर जरूरतमंद युवा बेरोजगारों को जमीन उपलब्ध कराने की जरूरत है ताकि उक्त स्थान पर नए स्टार्टअप की नींव रखी जा सके।

*******

error: Content is protected !!