15 अगस्त के सभा मे पार्षद जनता को सम्बोधित कर रहे थे तब उनकी माइक को जानबूझकर बंद किया गया ,अपमान किया गया इस विषय को लेकर जोगी कांग्रेस ने एफआईआर दर्ज कराने सौंपा ज्ञापन
आजादी के पर्व के दिन खुलेआम एक चुने हुए जनप्रतिनिधि को बोलने से रोकना ,माइक बंद करना अभिव्यक्ति की आजादी का हनन है जिम्मेदारों पर तत्काल अपराध दर्ज होना चाहिए -सुनील केशरवानी
कांग्रेस कहती है कि बीजेपी की जहां जहां सरकार है वहाँ विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है ,लोकसभा में इनके नेताओ का माइक बंद कर दिया जाता है , छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार खुलेआम चुने हुए जनप्रतिनिधि की आवाज दबा रही है -सुनील केशरवानी
कांग्रेस और बीजेपी दोनों लोकतंत्र और संविधान के लिए खतरा है – सुनील केशरवानी
कवर्धा। नगरपंचायत बोड़ला में 15 अगस्त को आजादी का पर्व मनाया जा रहा था । नगर पंचायत द्वारा समारोह आयोजित किया गया था । वार्ड नम्बर 1 के पार्षद ओमप्रकाश शर्मा को सम्बोधन के लिए बुलाया गया तब इनके द्वारा नगरवासियों को सम्बोधित किया जा रहा था तभी नगर पंचायत के द्वारा बीच मे ही उनकी माइक को जानबूझकर नगरवासियों के सामने बंद कर दिया जो कि एक चुने हुए जनप्रतिनिधि का अपमान है । इस विषय को लेकर जोगी कांग्रेस द्वारा एसडीओपी जगदीश उइके को पुलिस अधीक्षक के नाम एवम थाना प्रभारी को एफआईआर दर्ज कराने के लिए ज्ञापन सौंपा गया । जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा कि क्या यही आजादी है ? आज हम कांग्रेस और बीजेपी के तानाशाही के गुलाम है ।आजादी के दिन जनता की बात कर रहे थे उन्हें बोलने से रोका गया जानबूझकर माइक बंद किया गया । जनप्रतिनिधि को जनता चुनती है और आजादी के दिन ही एक जनप्रतिनिधि का नही बल्कि जनता का अपमान किया गया ,अभिव्यक्ति की आजादी पर खुलेआम हमला किया गया।
जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि बीजेपी की जहां जहां सरकार है वहाँ विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है ,लोकसभा में इनके नेताओ का माइक बंद कर दिया जाता है और यहां स्वयं छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार , कांग्रेस की सरकार खुलेआम चुने हुए जनप्रतिनिधि की आवाज दबा रही है । कांग्रेस और बीजेपी दोनों लोकतंत्र ,संविधान के लिए खतरा है ।
जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा कि बीजेपी के 15 वर्षों की तानाशाही ,भष्ट्राचार ,मूलभूत समस्याओं का निराकरण नही होना इससे त्रस्त होकर कवर्धा विधानसभा की जनता ने कांग्रेस को ,मोहम्मद अकबर जी को सबसे अधिक वोटों से जिताया है लेकिन जनता की अपेक्षाओ में नही उतर पाए है ,भष्ट्राचार बढ़ गया है ,मूलभूत समस्या का हल नही हो रहा है, अवैध दारू गांजा बेचा जा रहा है ,महिलाओ पर अत्याचार बढ़ गया है ,छोटे छोटे कार्यो के लिए रायपुर दरबार का चक्कर लगाना पड़ रहा है फिर भी काम नही हो पा रहा है इसलिए इनके ही पार्टी के जनप्रतिनिधि कांग्रेस से नाराज होकर इस्तीफा दे रहे है।
ज्ञापन सौंपते वक्त ब्लॉक अध्यक्ष बिहारी पटेल ,अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष गणेश पात्रे ,दलीचंद ओगरे ,सुंदर सिंह धुर्वे ,धर्मेंद्र कश्यप सहित जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Bureau Chief kawardha