IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

जिला मुख्यालय में तिरंगा झंडा फहराकर जोगी कांग्रेस ने स्वतंत्रता दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया

77 वें स्वतंत्रता दिवस पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) अध्यक्ष अमित अजीत जोगी का छत्तीसगढ़ की जनता के नाम संदेश वाचन किया गया

छत्तीसगढ़ की 40% जनता यानी लगभग एक करोड़ 20 लाख लोगों को गरीबी ने ‘बंधक’ बना रखा हो वो भला आज़ाद कैसे हुए ? – अमित जोगी

77 वे साल होने के बाद ,कबीरधाम जिला 25 वर्ष होने के बाद भी जिला के अंतिम छोर के व्यक्ति लालटेन युग मे जीने को मजबूर ,शिक्षा ,स्वास्थ्य ,रोजगार नही पहुँच पाया है भष्ट्राचार हावी है – सुनील केशरवानी

छत्तीसगढ़ बनने के बाद बीजेपी कांग्रेस 20 सालों तक हमे मुर्ख बनाया गया। वादों के जाल में फंसाया गया और हमारा वोट लेकर हमे खोट दिया – सुनील केशरवानी

 

कवर्धा। जोगी कांग्रेस द्वारा जिला मुख्यालय कबीरधाम में जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी द्वारा ध्वजारोहण किया गया उसके बाद जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित अजित जोगी जी का संदेश वाचन अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गणेश पात्रे द्वारा किया गया । अमित अजित जोगी जी ने प्रदेश के नाम सन्देश देते हुए कहा कि सभी देशवासियों को एवं मेरे प्यारे छत्तीसगढ़वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बहुत बहुत बधाई एवं ढेरो शुभकामनाएं ,आज हम अपना 77 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। लाखों स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के बलिदान की बदौलत हमे आज़ादी मिली।

इस खुशी के अवसर पर जोगी जी ने कुछ विचार और सवाल पूछे कि छत्तीसगढ़ की 40% जनता यानी लगभग एक करोड़ 20 लाख लोगों को गरीबी ने ‘बंधक’ बना रखा हो वो भला आज़ाद कैसे हुए ? 23 साल हो गए छत्तीसगढ़ को एक अलग राज्य बने हुए। क्या छत्तीसगढ़िया आज़ाद है ? मैं कहूंगा नहीं ऐसे तमाम सवाल और विचार अमित जोगी ने रखा । जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने कहा कि 77 वर्ष देश को आजाद हुए हो गए है ,25 वर्ष कबीरधाम जिला बने हुए हो गए है उसके बावजूद हमारे जिला के अंतिम छोर के व्यक्ति लालटेन युग मे जिंदगी जी रहे है । शिक्षा, स्वास्थ्य ,सड़क ,बिजली, पानी तक के लिए लोगो को भटकना पड़ रहा है । छत्तीसगढ़ बनने के बाद बीजेपी कांग्रेस 20 सालों तक हमे मुर्ख बनाया गया। वादों के जाल में फंसाया गया और हमारा वोट लेकर हमे खोट दिया गया।

20 साल हो गए, दोनों राष्ट्रीय दलों ने अपने अपने निजी स्वार्थ के लिए, हमारे छत्तीसगढ़ का भविष्य अंधकार में डालने का काम किया है और लगातार कर रहे हैं। जैसे आज़ादी के पहले अंग्रेज़ भारत को लुटते रहे, बिलकुल वैसे ही 20 सालों से भाजपा और कांग्रेस दोनों राष्ट्रीय दल छत्तीसगढ़ को केवल और केवल लूट रहे हैं। स्वततंत्रा दिवस के अवसर पर आज हम यह संकल्प लेते हैं कि छत्तीसगढ़ की नारी, नौकरी, नदी और नांगर की अस्मिता को स्थापित करेंगे। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के हल चलाता किसान छाप को घर घर पहुंचाएंगे और गाँव, गरीब, मजदूर, मेहनतकश और असहायों का भविष्य उज्जवल बनाएंगे।इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ केवल चन्द्रवंशी ,जगदीश बंजारे ,दलीचंद ओगरे ,दिनेश झारिया,रामदास पटेल ने अपने विचार रखे।

कार्यक्रम में रूपेश यादव ,नीलेश सोनी ,जेडी मानिकपुरी ,रंजीत वर्मा ,नारायण साहू ,धर्मेंद्र कश्यप ,भरत साहू ,अशरफ खान ,नीलधरमनी भट्ट ,ईश्वर डाहिरे ,रामकिंकर वर्मा ,सूरज मानिकपुरी ,विक्रांत मानिकपुरी ,अश्वनी धुर्वे सहित जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!