राजनांदगांव। शासकीय दिग्विजय स्वाशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. के. एल. टांडेकर के निर्देशन एवं एनसीसी अधिकारी प्रो. हिरेंद्र बहादुर ठाकुर व महाविद्यालय रजिस्टार दीपक परगनिहा के मार्गदर्शन में एनसीसी कैडेटों द्वारा मेरी माटी मेरा देश” वसुधा का संवर्धन, वीरों का अभिनंदन” कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय एनसीसी कैडेटों के द्वारा तिरंगा झंडा रैली के माध्यम से छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री कन्हैयालाल अग्रवाल के घर जाकर के उनके परिवारों के सदस्यों से मिलकर के एनसीसी कैडेट द्वारा उनके परिवार को पोटैथी करके श्री अग्रवाल को श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय एनसीसी अधिकारी हिरेंद्र बहादुर ठाकुर, महाविद्यालय के रजिस्ट्रार दीपक परगनिहा, सुनील सिंह एवं एनसीसी कैडेट्स ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

Sub editor