एक्स रिपोर्टर न्यूज़ । राजनांदगांव
ग्राम राजा भानपुरी में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने के मामले में एसडीएम की चुप्पी कई सवालों को जन्म दे रही है। समाचार प्रकाशन और फिर लिखित शिकायत के बाद भी मामले में अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है। ऐसा लग रहा है कि अतिक्रमण करने वाले लोगों से अफसर रिश्तेदारी निभा रहे हैं। जबकि मामला काफी गंभीर है। कार्रवाई के संबंध में जब कभी भी चर्चा के लिए एसडीएम वर्मा को फोन लगाया जाता है तो वह कॉल रिसीव नहीं करते। यहां तक कि ऑफिस में जाने पर भी वे मुलाकात करने से हिचकिचाते है। कुल मिलाकर देखा जाए तो अफसर इस पूरे मामले को ठंडे बस्ते में डालने की तैयारी में है।
सरकारी जमीन को खेती के लिए किराए पर देने का है मामला
गौरतलब है कि जिला मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर ग्राम राजा भानपुरी में कई एकड़ सरकारी जमीन को वर्षों से खेती के लिए किराए पर दिया जा रहा है। किराए पर देने का काम गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है। जिन किसानों को भी यह जमीन किराए पर दी जा रही है वे सभी संपन्न और समृद्ध किसान है। इस मामले को लेकर लिखित शिकायत एसडीएम के पास की जा चुकी है इसके बावजूद अब तक मामले में कार्रवाई लंबित है।
*****
