IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

*सड़क दुर्घटना को रोकने नपा टीम ने मवेशियों के गले में लगाया रेडियम पट्टी*

कवर्धा-सड़को पर आये दिन मवेशियों के कारण होने वाले दुर्घटनाओं देखते हुए रोड पर बैठने वाले पशुओं के गले में रेडियम बेल्ट पट्टी लगाने का कार्य नगर पालिका कवर्धा द्वारा किया जा रहा है जिससे रात के समय रोड पर बैठे पशुओं के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके एवं पशुओं को भी सुरक्षित किया जा सके। सड़क पर पशुओं के कारण होने वाली दुर्घटनाओं में न केवल वाहन चालकों को क्षति होती है, बल्कि कई मवेशी दुर्घटना के कारण अपाहिज हो जाते हैं अनेक की मृत्यु भी हो जाती है।

*इन मार्गो में घुम-घुमकर लगाया पट्टी*
इसी क्रम में आज रात्रि में अंबेडकर चौक, राजमहल चौक, समनापुर मार्ग पुल तक, राजमहल चौक से होते हुए रानी दुर्गावति चौक, कलेक्ट्रेट मार्ग एवं कलेक्ट्रेट मार्ग से नगर पालिका तक नगर पालिका परिषद कवर्धा व पशु चिकित्सक डॉ विनय मिश्रा को साथ लेकर मार्ग में घुमंतु पशु को पकड़ कर पशुओं के कान में टैग लगाया गया। साथ ही चमकदार रेडियम बेल्ट पट्टी लगाया गया ताकि रात में रेडियम पट्टी होने से अनायास होने वाले पशुओं की मौत को रोका जा सके। इस दौरान मवेशी मालिको से उनके मवेशियों को बारिश के मौसम में अपने घर मे रखने व सड़को में नहीं छोड़ने की समझाइश दी गई।

*सडको पर न छोडे मवेशी, सीएमओं ने की अपील*
मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सडको पर बैठे मवेशियों के गले मे चमकदार रेडियम पट्टी लगाया जा रहा है यह रेडियम बेल्ट (पट्टी) सड़क पर घूमने वाले पशुओं को रात के अंधेरे में दुर्घटना का शिकार होने से बचाने के लिए लगाया जाता है. जिसे सामने की ओर से आने वाले वाहन चालक आसानी से देख सकें और अपनी सहित गौवंश की भी रक्षा हो सके। उन्होनें बताया कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा। सभी पशु पालकों से अपील की गई है कि वे अपने पशुओं को सड़कों पर न छोड़े एवं आमजनों से निवेदन किया गया कि जिन पशुओं को रेडियम पट्टी पहनाई गयी है उसे ना उतारे। ताकि सभी के जान माल की रक्षा हो सके।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!