IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

*लाभार्थी सम्मेलनों से लोगों तक सीधे पहुंच बना रही भाजपा*

कवर्धा। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं के लाभान्वित लोगों तक पहुंचने की योजना बनाई है, जिसमें प्रदेश भर के शक्तिकेंद्रो में आज से लाभार्थी सम्मेलन के आयोजन प्रारंभ हुए जो 10 तारीख तक होंगे,. इस कड़ी में कवर्धा जिले में बोडला मंडल के खड़ौदा कला शक्तिकेंद्र में लाभार्थी सम्मेलन ग्राम मानिकपुर में आयोजित हुआ।

सम्मेलन के प्रभारी के रूप में पहुंचे जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के 09 वर्ष गांव, गरीब, किसान, युवा और महिला के लिए समर्पित रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से उन पर जताये गये विश्वास का प्रतिफल जनता को दिया .जिसमें प्रधानमंत्री गरीब कन्याण अन्न योजना से 80 करोड़ से अधिक गरीब और अत्यंत निर्धन लोगों को मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध करवाकर लाभान्वित किया गया।

प्रधानमंत्री आवास योजना से लाखों गरीबों को अपना पक्का घर मिला .प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से देश के किसानों का सम्मान बढ़ाया . उज्जवला योजना एवं स्वच्छ भारत मिशन के माध्यम से देश की मातृशक्ति
महिलाओं का सम्मान बढ़ाया . आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से देश की आम जनता को स्वस्थ करने का बिड़ा उठाया .इसी तरह कोविड वैक्सीनेशन टीकाकरण के माध्यम से देश के प्रत्येक नागरिकों को कोरोना वैश्विक महामारी से सुरक्षा का कवच प्रदान कर जीवन बचाया .ऐसे अनेक योजनाओं के माध्यम से देश के आम नागरिकों की सेवा करने का काम देश के प्रधान सेवक माननीय नरेन्द्र मोदी ने की है।

इन्ही सभी योजनाओं के लाभार्थियों के इस सम्मेलन में प्रमुख रूप से काशीराम उइके, गोकुल चंद्रवंशी,जयराम साहू, सनत साहू,प्रताप ध्रुव,बद्री चंद्रवंशी, नेतराम चंद्रवंशी, पवन चंद्रवंशी, चंद्रिका निर्मलकर,राजू चंद्रवंशी, गौकरण साहू के साथ बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!