कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के द्वारा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी जोराताल में सड़क निर्माण एवं सामुदायिक भवन निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान..
कवर्धा। शहर के अंतिम छोर मे बसे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी जोराताल कवर्धा में छ.ग. शासन के लाडले कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर का आगमन आज कॉलोनी मे हुआ आगमन पश्चात मंत्री जी के द्वारा भगवान भोलेनाथ कि पूजा अर्चना कि साथ ही नव निर्मित हनुमान मंदिर मे भी पूजा कि गईं जिसके उपरांत मंत्री के द्वारा भेंट मुलाकात का कार्यक्रम शुरू किया गया जिसमे उनके द्वारा सभी से एक-एक कर समस्याओ को ध्यान पूर्वक सुनना शुरू किया साथ ही निराकरण एवं सुझाव भी दिये इसी दौरान कालोनी वासियों कि अतिआवश्यक मांग सड़क एवं सामुदायिक भवन एवं सांस्कृतिक मंच पर मंत्री के द्वारा सड़क निर्माण एव सामुदायिक भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान किया गया।
इस संबंध मे हाउसिंग बोर्ड कार्यालय मे पदस्थ अधिकारी गोडबोले सर को तत्काल प्रपोजल तैयार कर प्रपोजल भेजने हेतु निर्देशित किया इस अवसर पर नगर पालिका के अध्यक्ष ऋषि शर्मा से भी कॉलोनी कि महिलाओ के द्वारा कचडा गाड़ी प्रतिदिन कॉलोनी आये के संबंध मे मांग रखी जिस पर नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा तत्काल अपनी सहमति प्रदान करते हुऐ कचड़ा गाड़ी प्रति दिन कालोनी भेजने का आश्वासन प्रदान किया गया।
इस अवसर पर नगर पालिका के अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा बिलाल खान सुनील साहू गुड्डू कौशिक हाउसिंग बोर्ड कार्यालय के संबंधित अधिकारी एवं समस्त कर्मचारी के साथ कालोनी से बड़ी संख्या मे महिला पुरूष बच्चे बुजुर्ग सभी उपस्थित रहे।

Bureau Chief kawardha