IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

एक्स रिपोर्टर न्यूज़ । राजनांदगांव
शहर के न्यू चन्द्रा कालोनी अवैध प्लाटिंग मामले में कार्यवाही करने से नगर निगम इंजीनियर से परहेज कर रहे हैं। यही वजह है कि अब तक मामले की जांच शुरू नहीं की जा सकी है। जबकि दूसरी ओर निगम अफसर अवैध प्लाटिंग मामलों में कार्रवाई कर वाहवाही लूटने में लगे है। नगर निगम के इस दोहरे कार्यप्रणाली को लेकर आम जनता में भारी रोष देखा जा रहा है। समय पर कार्रवाई नहीं होने से सांठगांठ की आशंका गहरा गई है।

City reporter@राजनांदगांव: न्यू चन्द्रा कॉलोनी अवैध प्लाटिंग मामला; कपड़े की तरह बदले जा रहे हैं इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर, फिर भी नहीं हो पाई जांच, ठेकेदार को भेजने के बजाय अफसर ने अपने पास ही रख ली नोटिस…

गौरतलब है कि न्यू चन्द्रा कॉलोनी में जमीन मालिक ने अवैध प्लाटिंग करते हुए 50 फीट चौड़ा शासकीय नाले को दबा दिया है, जिससे गंदे पानी की निकासी बंद हो गई और इलाका जलमग्न हो रहा है। इस मामले की लिखित शिकायत नगर निगम आयुक्त को की गई थी। इसके बावजूद अभी तक मामले में कार्रवाई तो दूर जांच भी नहीं कराई गई है। इस मामले को लेकर जब नगर निगम असिस्टेंट इंजीनियर दीपक अग्रवाल से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि पटवारी के समय नहीं देने की वजह से अभी तक जांच नहीं हो पाई है।

error: Content is protected !!