IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

आपातकालीन में खून की कमी को दूर करने रक्तदान अवश्य करें-डॉ. महेश सूर्यवंशी

रक्तदान शिविर में 25 लोगों ने किया रक्तदान

कवर्धा। बढ़ते सड़क दुर्घटना और आपातकालीन स्थिति में लोगों को समय पर रक्त उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग और रेडक्रास सोसायटी के द्वारा रक्तदान शिविर लगाकर रक्त सग्रहित किया जा रहा है। कलेक्टर जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में निरंतर रेडक्रास सोसायटी के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ. महेश सूर्यवंशी के निर्देशानुसार पंडरिया विकासखंण्ड के कुम्ही ग्राम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 25 लोगों ने रक्तदान किया। डॉ. महेश सूर्यवंशी ने कहा कि रक्तदान के प्रति लोगों में काफी जागरूकता आई है, अब गांव में भी लोग रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदान कर रहे है। रक्तदान के महत्व के बारे में और अधिक जागरूक करने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर रोहित चंद्रवंशी, संजय, गोपाल चंद्रंवशी, ओमप्रकाश साहू, प्रकाश, कोमल यादव, अंशू, दीपेश साहू, कन्हैया साहू, हीरामणी, सत्यम चंद्रवंशी, मन्नू चंद्रवंशी, मोतीराम निषाद, लीलाधर, प्रदीप ,शिवनंदन, उमेश, जैकी टंडन, लव चंद्रवंशी , रोशन, अप्पू चंद्रवंशी,कन्हैया, अतुल, गजानंद, राहूल मिश्रा, राकेश चंद्रवंशी ने रक्तदान किया।

इस अवसर पर ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय के टीम डॉ. दिनेश साहू, जिला समन्वयक रेडक्रास बालाराम साहू, छून्नी चंद्रवंशी,  राजेन्द्र साहू एमएलटी, सरिता, मनोहर लाल पावले, ऐशो यादव, विक्की दुबे ने अपनी सेवाए दी।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!