IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। मामले का विवरण इस प्रकार है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा द्वारा जिले में चलाये जा रहे नशा उन्मुलन अभियान के अन्तर्गत अति पुलिस अधीक्षक लखन पटले व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रभात पटेल के दिशा-निर्देश में चौकी प्रभारी उमेश बघेल के द्वारा क्षेत्र में लगातार अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही किया जा रहा है इसी अभियान के तहत दिनांक- 14.07.2023 को पुलिस चौकी चिचोला प्रभारी निरीक्षक उमेश बघेल अपने स्टॉफ़ के साथ जुर्म जरायम एवं ग्राम भ्रमण हेतु देहात रवाना हुए थे कि ग्राम बागरेकसा, मड़ियान रास्ते से एक मारूति 800 कार में अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब परिवहन करते ग्राम मक्काटोला की आ रहा है कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर दिशा-निर्देश प्राप्त कर थाना बोरतलाब, थाना बागनदी, थाना डोंगरगढ़ एवं थाना छुरिया में नाकाबंदी पाईंट लगवाकर ग्राम मक्काटोला चौक के पास झिंझारी रोड में नाकाबंदी लगाकर सभी थाना से समन्वय बनाकर नाकाबंदी की कार्यवाही किया गया जो नाकाबंदी कार्यवाही दौरान एक मारूति 800 कार क्रमांक- सीजी 07/ 0172 आते दिखा जिसे रोकने का ईशारा किया गया जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था जिसे घेराबंदी कर रोककर कार में सवार दो व्यक्तियों को नाम पता पुछने पर चालक सीट पर बैठा व्यक्ति द्वारा अपना नाम सुधाकर बनवासी पिता विष्वनाथ बनवासी उम्र 45 साल साकिन बुनकर संघ के पीछे संतरा बाड़ी वार्ड न0- 26 थाना मोहन नगर जिला दुर्ग (छ0ग0) एवं चालक के बगल में बैठा व्यक्ति अपना नाम भुपेन्द्र अहिर पिता छगन लाल अहिर उम्र 30 साल साकिन बुनकर संघ के पीछे संतरा बाड़ी वार्ड न0- 26 थाना मोहन नगर जिला दुर्ग (छ0ग0) का होना बताया मारूति 800 कार क्रमांक- सीजी 07/ 0172 को चेक करने पर वाहन के पीछे सीट एवं डिक्की में कुल- 13 कार्टुन में बाम्बे स्पेशल व्हीस्की शराब खरगोन मध्यप्रदेश राज्य निर्मित जिसके प्रत्येक कार्टुन में 12-12 बोतल जिसके प्रत्येक बोतल में 750-750 एम0एल0 शराब भरी हुई सीलबंद कुल 156 बोतल कुल मात्रा- 117 बल्क लीटर किमती- 69108/-रू0 मिला उक्त शराब एवं कार क्रमांक- सीजी 07/ 0172 किमती- 100000/-रू0 व आरोपी सुधाकर से 01 नग मोबाईल किमती- 5000/-रू0 जुमला किमती- 174000/-रू0 को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया है एवं आरोपियों का का कृत्य धारा- 34(2), 36 आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर शराब मंगाने वाले आरोपी मुकेश वर्मा पिता स्व0 मोतीलाल वर्मा उम्र 32 साल साकिन ग्राम कोहड़िया थाना बेरला, जिला बेमेतरा (छ0ग0) आरोपीगण को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय मे ं पेश कर ज्युडिशियल रिमाण्ड में भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में सउनि विनोद कुमार कुमार वर्मा, प्र0आर0- 627 जितेन्द्र कुमार साहू, प्र0आर0- 89 संजय चौधरी, आरक्षक- 1343 आशिष मानिकपुरी, आरक्षक- 160 देवीलाल साहू, आर0- 1741 लीलाधर मण्डलोई का विशेष योगदान रहा।

error: Content is protected !!