एक्स रिपोर्टर न्यूज़ । राजनांदगांव
ग्राम पंचायत राजा भानपुरी स्थित शासकीय जमीन को रेघ (कॉन्ट्रैक्ट) पर देने के मामले की शिकायत एसडीएम से की गई है।
शिकायतकर्ता ने लिखित शिकायत में बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा उक्त शासकीय भूमि को लंबे समय से आसपास के किसानों को कॉन्ट्रैक्ट पर दिया जा रहा है। इसके बदले अवैध रूप से राशि भी वसूल की जाती रही है।
हाल ही में राजस्व विभाग द्वारा कराए गए जांच में इस तथ्य की पुष्टि हो चुकी है इसके बावजूद कार्रवाई के लिए ध्यान नहीं दिया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने एसडीएम से मामले में जमीन कॉन्ट्रैक्ट में देने वाले और लेने वाले व्यक्ति के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है।
जांच किया पर कार्रवाई नहीं
गौरतलब है कि जिला मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर दूर ग्राम राजा भानपुरी स्थित शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर फसल लिया जा रहा है। समाचार में मामला उजागर होने के बाद राजस्व विभाग ने मामले की जांच तो करवाई पर अभी तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं की है। ऐसे में राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली पर उंगली उठने लगी है।
*****
