IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

फाइनेंशियल फ्राड से निपटने राजनांदगांव पुलिस अलर्ट

फाइनेंशियल फ्राड के खिलाफ एक्शन लेने थाना प्रभारियों को दी गई ट्रेनिंग 
– फाइनेंशियल फ्राड पर पीडित 155260 पर काॅल करें ।-फाइनेंशियल फ्रॉड होने पर तत्काल थाने से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराये।

राजनांदगांव। विशेष पुलिस महानिदेशक श्री आर.के.विज द्वारा दिनांक 08/07/2021 को नेशनल क्राईम रिपोर्टिंग पोर्टल (NCCRP), थानों में लगे सीसीटीव्ही एवं आईटी एक्ट के संबंध में वर्चूवल मीटींग के माध्यम से आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया जिसके परिपालन में पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री डी0 श्रवण के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम द्वारा दिनांक 09/07/2021 को (NCCRP) पोर्टल, थानों में लगे सीसीटीव्ही एवं आईटी एक्ट के संबंध में जिले के समस्त थाना प्रभारियों, रीडर एवं CCTNS कम्प्यूटर ऑपरेटरों को गूगल मीट के माध्यम से विशेष पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ द्वारा दिये गये आदेश/निर्देशों को साझा करते हुए उक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने हेतु कहा गया। इस वर्चूवल बैठक में विशेषतः आये दिन बढ़ते फाईनेंसियल फ्राड के संबंध में लोगों को जागरूक करना और त्वरित कार्यवाही करते हुए सायबर सेल और स्वयं थाना के द्वारा किस प्रकार पोर्टल के माध्यम से प्रार्थी के रिपोर्ट पर फ्राड हुए पैसे को होल्ड करने और पैसा रिकव्हर करने के संबंध में प्रशिक्षण दी गई साथ ही 155260 नम्बर पर डायल कर या cybercrime.gov.in पर आँनलाईन शिकायत दर्ज कर प्रार्थी स्वयं अपना रकम होल्ड करवाने हेतु रिपोर्ट दर्ज कर सकता है, अतः थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि सामुदायिक पुलिसिंग, जन चैपाल एवं विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान पुलिस द्वारा आम जनता को जागरूक करें कि फाईनेंसियल फ्राड के मामलों में प्रार्थी 155260 नम्बर डायल कर घर से ही पैसा होल्ड करवा सकते है या थाना/सायबर सेल जाकर भी फ्राॅड हुए पैसे को होल्ड करवाने की कार्यवाही करवा सकते है।

By Karnkant Shrivastava

B.J.M.C. Chief Editor Mo. No. 9752886730

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!