पत्रकार आशीष अग्रवाल ने कवर्धा जिला मुख्यालय में पिछड़ा वर्ग प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय प्रारंभ करने के संबंध में मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
कवर्धा। कवर्धा जिला वनांचल एवं पहाड़ी क्षेत्रों में बसा हुआ है शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी विकास की ओर आगे बड़ रहा है | वर्तमान में शिक्षा के क्षेत्र में जिले के प्रतिभावान विद्यार्थी आपके कुशल मार्गदर्शन मे उँचे- उँचे मुकाम की ओर पहुच रहे है |
इसी कड़ी में जिला मुख्यालय में पिछड़ा वर्गों की अधिकता को देखते हुए प्रतिभावन विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा [ मेडिकल एवं इंजीनियरिंग, बी. एस. सी. कृषि, फिसरी ] व अन्य के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए राज्य में प्रयास आवासीय विद्यालय के साथ-साथ कवर्धा में भी खोले जाने से जिला एवं आसपास के जिलों [ यथा बेमेतरा, मुंगेली, खैरागढ़, छुईखदान ] एवं अन्य जिले के भी प्रतिभावान बच्चों को लाभान्वित हो | जिससे उनके उज्ज्वल भविष्य को प्राप्त कर सके |
पिछड़ा वर्ग प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय प्रारंभ हो जाने से कबीरधाम जिला शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति की ओर प्रदेश एवं देश में अग्रेशित होगा |
जन हित एवं बच्चे लोगों के उज्ज्वल भविष्य के बारे में सोचते हुए यह घोषणा आचारसहिता लगने से पहले करने की महति कृपा करेंगे |
पूर्वे में हमारा पत्र क्रमांक A.K.2021/21/11A , दिनांक 11-08-2021 को हमारे द्वारा गौ मूत्र के लिए हमारे द्वारा आपको सुझाव भेजा गया था उक्त सुझाव को आपके द्वारा तत्काल प्रदेश में लागू किया गया है | उसके लिए आपको सादर धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करता हूँ |

Bureau Chief kawardha