राजनांदगांव।* जिले भर में हो रहे खनिज संपदा के अवैध उत्खनन के खिलाफ सोमवार को शिवसेना द्वारा प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि हर बार अफसर ऊपरी दबाव की बात कहकर कार्रवाई करने से टालमटोल करते हैं। लेकिन इस बार अधिकारियों को कार्रवाई करनी होगी, नहीं तो शिवसेना द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।
शिवसेना जिलाध्यक्ष कमल सोनी और जिला उपाध्यक्ष मोहन सिन्हा सहित अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि जिले में इन दिनों खनिज संपदा (जैसे गिट्टी, रेत और मुरूम) का अवैध उत्खनन जोरो से किया जा रहा है। अधिकांश क्रेशर खदानों में शासन के मापदंड के विपरीत जाकर कई घन मीटर तक अवैध उत्खनन कर दिया गया है। इस तरह के अवैध उत्खनन से पर्यावरण को काफी क्षति पहुंच रही है। साथ ही नियमित विपरीत ब्लास्टिंग के कारण भूमि का जल स्रोत को नुकसान पहुंच रहा है जिससे आसपास जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रही है। इन मामलों में ना खनिज विभाग दे रहा है और ना ही पर्यावरण न राजस्व। इस मामले को लेकर खनिज विभाग अधिकारी श्री मालवे से बातचीत की गई। उन्होंने साफ कहा कि वे मामले में कार्रवाई नहीं करेंगे क्योंकि उनके ऊपर कार्रवाई न करने को लेकर ऊपरी दबाव है।
