नितिन कुल्हाड़े की रिपोर्ट:-
रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। सीएम ने कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया। मीडिया को संबोधन करते हुए कहा कि राहुल गांधी अगले हफ्ते रायपुर आएंगे और बस्तर का विकास मॉडल भी देखेंगे। राहुल गांधी छत्तीसगढ़ की योजनाओं को भी देखेंगे और छत्तीसगढ़ मॉडल को वह पूरे देश में लेकर जाएंगे। कार्यकर्ताओं और जनता से भी मिलेंगे। राहुल गांधी अगले हफ्ते छत्तीसगढ़ बस्तर आएंगे और वह छत्तीसगढ मे दौरा करेंगे छत्तीसगढ़ मॉडल को देखेंगे और यहां जो विकास कार्य किए जा रहे हैं और जो विकास कार्य किए गए उसको लेकर पूरे देश में जाएंगे छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जो आदिवासियों, युवाओं और किसानों के लिये जो कार्य किए गए हैं यहां के विकास के लिए उद्योगों के लिए कार्य किया है वे सारे कार्य से रूबरू होंगे और सभी लोगों से मिलेंगे। छत्तीसगढ़ जनता का प्यार कांग्रेस के लिए अटूट रहा है कभी कम नहीं हुआ है भूपेश बघेल ने कहा कि राहुल जी से बहुत विस्तार से बात हुई। राजनीतिक बात हुई। शासकीय योजनाओं के बारे में चर्चा हुई। विभिन्न वर्गों के लोगों के बारे में चर्चा हुई और अंत में मैंने उन्हें निमंत्रण दिया कि आप छत्तीसगढ़ आइए करोना काल के कारण 2 सत्र निकल गया। बहुत दिनों से छत्तीसगढ़ के लोगों को आपका इंतजार है उन्होंने छत्तीसगढ़ में आने की अपनी सहमति दी है और अगले सप्ताह वो आएंगे।
