*जिला के 468 सचिवों को सस्पेंड करे या चार सचिव को बहाल करे हड़ताल पिरेड मे सस्पेंड किया जाना न्यायोचित नही*
*रवि शुक्ला जिलाध्यक्ष पंचायत सचिव संघ जिला कबीरधाम छ ग*
*4 पंचायत सचिवों को बहाल करे या 468 सचिवों को सस्पेंड करे*
कवर्धा। जिला पंचायत कबीरधाम सीईओ संजीव अग्रवाल द्वारा 4 पंचायत सचिव जो की हड़ताल मे है जिसे सस्पेंड किया गया इस तरह का तुग्लुकी फरमान का अवहेलना करते हुए रवि शुक्ला जिलाध्यक्ष पंचायत सचिव संघ द्वारा कहा गया की हड़ताल पिरेड मे सचिवों का सस्पेंड किया जाना न्यायोचित नही है सस्पेंड करना है तो पूरे 468 पंचायत सचिवों को सस्पेंड करे 4 को ही क्यो?
आगे और कहा की 4 सस्पेंड सचिवों को जल्द बहाल करे जिसके लिए सीईओ जिला पंचायत कबीरधाम से जिला कार्यकार्णि सहित चारो ब्लॉक अध्यक्ष मिलकर चर्चा करेंगे।
अगर प्रांतीय निर्णय द्वारा पंचायत मंत्री व मुख्यमंत्री से हमारे एक सूत्रीय मांग परिविक्षा अवधि पश्चात शासकीय करण को लेकर सकरात्मक व संतुष्टि प्रद पहल होता है और हड़ताल स्थगित होता है।
फिर भी जिला कबीरधाम के पंचायत सचिव संघ 4 पंचायत सचिव के बहाली के लिए जिलास्तरीय हड़ताल करेंगे।

Bureau Chief kawardha