IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना : किसानों ने पर्यावरण के संरक्षण के साथ-साथ सीखे आय बढ़ाने के गुण

मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के चयनित हितग्राहियों को एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

कलेक्टर, एसपी, डीएफओ, नपा अध्यक्ष सहित मॉस्टर ट्रेनर्स ने बताए इस योजना  का लाभ

छत्तीसगढ़ में वाणिज्यिक वृक्षारोपण को मिलेगा बढ़ावा

कवर्धा। पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के साथ किसानों के आय में बढ़ोत्तरी करने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई राज्य शासन की महत्वाकांक्षी मृख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना का जिला प्रशासन द्वारा कबीरधाम जिले में बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस योजना के तहत अपनी निजी खेती में वृक्ष लगाने के लिए जिले के 500 किसान तैयार हो गए है। किसानों ने माना की पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन के साथ-साथ किसानों के आय में बढ़ोत्तरी करने के लिए यह योजना मिल का पत्थर साबित होगा।
वनमंत्री मोहम्मद अकबर के मंशानुरूप वन विभाग द्वारा इस योजना के चयनित किसानों का आज कवर्धा के पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। एक दिवसीय कार्यशाला में नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा, जिला पंचायत सदस्य मुखीराम मरकाम, कलेक्टर जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उम्मेंद सिंह, वनमंडाधिकारी चुड़ामणि सिंह, मॉस्टर ट्रेनर्स राजेश नाहटा विशेष रूप से शामिल हुए। एक दिवसीय कार्यशाला में सभी अतिथियों ने इस योजना के बारे में चयनित किसानों को विस्तार से जानकारी दी और इस योजनाओं से जुड़ कर आने वाले दिनों में कृषि से ज्यादा आमदानी कैसी कमाई जा सकती है, इसके बारे में सभी पहलुओं की जानकारी दी गई। कार्यशाला में अतिथि वक्ता राजेश नाहटा ने योजना की विस्तृत जानकारी दी और औषधि पादक बोर्ड के अधिकारी प्रणय सिंह द्वारा कृषको को वृक्षारोपणा के मध्य स्थान पर सर्पगंधा , बा्रम्ही, बच, भृंगराज जैसे औषधि पौधे लगाने तथा उनसे प्राप्त होने वाले लाभ के संबंध में कृषको को जानकारी दी। कार्यशाला में कृषि विज्ञान केन्द्र, उद्यानिकी, कृषि एवं जल संसाधन के अधिकारियों ने किसानों को प्रशिक्षण दिया। उप वनमण्डलाधिकारी मधुसुदन डोंगरे ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं आभार प्रदर्शन उप प्रबंध संचालन कवर्धा जे.एस.चौहान द्वारा किया गया।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!