IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव 02 मई 2023। जन-चौपाल कार्यक्रम में आज जिले के विभिन्न अंचलों से आए नागरिकों ने कलेक्टर से भेंट कर अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रेषित किया। कलेक्टर ने जन-चौपाल कार्यक्रम में अधिकारियों के साथ लोगों की समस्याओं को सुनने के साथ ही शीघ्र निराकरण हेतु आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग में आवेदन भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है। जन-चौपाल कार्यक्रम में आज 21 आवेदन प्राप्त हुए प्राप्त हुए। सभी आवेदनों को ऑनलाइन एंट्री करने के साथ ही संबंधित विभाग में भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है। जन-चौपाल कार्यक्रम में आज ठाकुरटोला की श्रीमती चंद्रिका बाई ने प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृत करने संबंधी आवेदन प्रेषित किया है। कौरिनभाठा की श्रीमती चम्पी बाई ने अपनी निजी स्वामित्व की भूमि का सीमांकन करने, ग्राम मुड़पार के टेकसिंह साहू ने आबादी पट्टा का लाभ दिलाने, आलेखूंटा सिंघोला के डामन दास में उच्च शिक्षा हेतु शिक्षा ऋण स्वीकृत करने संबंधी आवेदन प्रेषित किया है। इसी तरह ग्राम बिल्हारी के वीर सिंह ने अपने निजी भूमि पर विद्युत विभाग द्वारा खड़े किए गए हाईटेंशन तार टावर के लिए मुआवजा राशि स्वीकृत करने संबंधी आवेदन प्रेषित किया है। ग्राम चिखली के श्रीमती शाबरीन कुरैशी ने अपनी भूमि का सीमांकन करने, ग्राम पारीकला के तीरथबाई ने आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत करने ग्राम, बघेरा के कविता नेताम ने रोजगार गारंटी अंतर्गत जॉब कार्ड बनाने, ग्राम बाकल के माखन दास साहू ने स्थाई सिंचाई विद्युत कनेक्शन प्रदाय करने संबंधी आवेदन दिया है। जन-चौपाल कार्यक्रम में जनपद पंचायत राजनांदगांव से सेवानिवृत्त कर्मचारी मीनाक्षी तिवारी ने पिछले 3 माह से पेंशन नहीं मिलने की शिकायत करते हुए पेंशन राशि स्वीकृत करने संबंधी आवेदन प्रेषित किया है। कलेक्टर ने  संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राप्त प्रकरणों  का शीघ्र निराकरण हेतु आवश्यक कार्रवाई करने कहा है। गौरतलब है कि जिले में विकेन्द्रित जनचौपाल के माध्यम से जनसामान्य की समस्याओं का समाधान किया गया। कलेक्टर के निर्देशानुसार सभी विकासखंडों में एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ, सीएमओ द्वारा जनचौपाल का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्थानीय स्तर पर लोगों की समस्याओं का निदान किया जा रहा है।

error: Content is protected !!