IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। जिले में स्वीकृत सभी स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों में जहां हिन्दी माध्यम के विद्यार्थी अध्यनरत हैं, वहां हिन्दी मीडियम की पढ़ाई अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश स्कूल शिक्षा विभाग और संचालक लोक शिक्षण के द्वारा जारी किए हैं। संचालक लोक शिक्षण द्वारा इस संबंध में सभी कलेक्टरों और सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को दिनांक 20 जून 2022 को भी पत्र भेजा गया था। बता दें कि, जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि यह शिकायत लगातार प्राप्त हो रही है कि, हिन्दी माध्यम के विद्यालयों में विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है, उन्होंने स्पष्ट किया है कि पूर्व में ही यह निर्देश दिया गया था कि हिन्दी माध्यम विद्यालयों में नवीन प्रवेश से किसी को रोका न जाए, हिन्दी माध्यम विद्यालयों में कक्षावार दर्ज संख्या में भी कोई प्रतिबंध नहीं है। इसके बावजूद शहर में संचालित महंत राजा सर्वेश्वरदास नगर पालिक निगम उत्कृष्ट अंग्रेजी मीडियम स्कूल में प्रतिवर्ष थोक के भाव में हिन्दी माध्यम के बच्चों को टीसी देकर बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है और हिन्दी मीडियम स्कूल में प्रवेश भी बंद कर दिया गया है।
छत्तीसगढ़ पैरेंट्स एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष क्रिष्टोफर पॉल का कहना है कि, जिला स्कूल समिति स्कूल का संचालन कर रही है तो फिर स्कूल के प्राचार्य के द्वारा यह निर्णय किसके इशारे पर लिया जा रहा है, यह समझ से परे है। वर्ष 2021 में 60 बच्चों की टीसी दे दिया गया और वर्ष 2022 में 70 बच्चों को टीसी दे दिया गया और इस वर्ष भी टीसी दिए जाने की तैयारी हो रही है जबकि शासन ने ना तो हिन्दी मीडियम के बच्चों को टीसी देकर निकालने का निर्देश दिया है और ना ही प्रवेश बंद करने का कोई आदेश आया है।

error: Content is protected !!