जिला अध्यक्ष के क्रेसर प्लांट पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए SDM को दिए निर्देश।
कवर्धा। कबीरधाम जिले के खमराह में चल रहा था कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी(नीलकंठ चंद्रवंशी) का अवैध क्रेसर। कई महीनों से जारी था अवैध क्रेशर प्लांट, प्रशासन की टीम ने किया सील बंद की कार्यवाही। जिला अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी अपने भतीजे राजेन्द्र चंद्रवंशी के नाम पर चला रहा था अवैध क्रेसर प्लांट।
बता दे कि तहसील रेंगाखार में ग्राम खमरहा में अवैध रूप संचालित क्रेसर प्लान्ट का निरीक्षण संयुक्त टीम द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम खमरहा स्थित क्रेसर प्लान्ट में उपस्थित मुंशी सुरेश पिता रामनाथ, निवासी घोरेवार द्वारा बताया गया कि क्रेसर प्लांट का संचालन विगत 2 माह से राजेन्द्र चंद्रवंशी द्वारा किया जा रहा है। उक्त प्लांट में 2 क्रेसर मशीन लगा है, जिसमे से एक मशीन संचालित है, एक निर्माणाधीन है। उन्होंने बताया कि कच्चा मटेरियल (पत्थर) ग्राम शीतलपानी से लाया जाता है।

Bureau Chief kawardha