समय-सीमा में लंबित आवेदनों का विभागीय अधिकारी गंभीरता से निराकरण करें-कलेक्टर
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने समय सीमा की बैठक लेकर विभागवार लंबित आवेदनों के बारे में जानकारी ली
बिना सूचना के बैठक में अनुपस्थित पीडब्ल्यूडी विभाग अधिकारी और नगर सेना सेनानी को शोकॉज नोटिस जारी
कवर्धा। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने आज सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक लेकर विभागवार लंबित आवेदनों की समीक्षा की। कलेक्टर ने बैठक में शासन स्तर से प्राप्त सर्वप्राथमिकता वाले महत्वपूर्ण आदेश, निर्देश, प्रतिवेदन, मुख्यमंत्री जन चौपाल, माननीय मंत्रियों से प्राप्त आवेदन एवं कलेक्टर जनदर्शन में प्राप्त लंबित आवेदनों के विभागवार समीक्षा की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को समय-सीमा में लंबित आवेदनों का गंभीरता से निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने समय-सीमा की बैठक में लंबित प्रकरणों के अलावा राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान योजना गरम भोजन वितरण, समाजिक आर्थिक सर्वेक्षण, बेरोजगारी भत्ता, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, गोधन न्याय योजना, मनरेगा, रीपा, जल-जीवन मिशन, जल शक्ति अभियान, कोविड नियंत्रण, एथनॉल प्लांट, आश्रम-छात्रावास संधारण कार्य, विशेष पिछड़ी जनजाति के लिए आयोजित हेल्थ कैंप की प्रगति की समीक्षा कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बैठक में गर्मी के मौसम में पेयजल की व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए हैंडपंपों के संधारण करने के निर्देश कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को दिए। कलेक्टर श्री महोबे ने सभी विभागों को रीपा में उत्पादित सामाग्रियों का ब्रांडिंग, मार्केटिंग और क्रय करने कहा। कलेक्टर ने आर्थिक सर्वेक्षण के कार्य को तेज गति से करने के निर्देश दिए। उन्होंने बिना सूचना दिए बैठक में अनुपस्थित पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी और जिला सेनानी को शो कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि वनांचल क्षे़त्रों में आम नागरिकों को पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए हर संभव प्रयास कर इस समस्या का निराकरण करें। उन्होंने कृषि विभाग के उपसंचालक से गोबर खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण, आने वाले खरीफ सीजन के मद्देनजर खाद एवं बीज की पर्याप्त उपलब्धता की जानकारी ली। कलेक्टर ने जिले के बेरोजगार छात्र-छात्राओं को लाभन्वित करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर इंद्रजीत बर्मन, जिला पंचायत सीईओ संदीप कुमार अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर डॉ. मोनिका कौड़ो, अनुविभागीय अधिकारी कवर्धा पी.सी. कोरी, पंडरिया- दिलेराम डाहिरे, बोड़ला- संदीप ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर संदीप ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तर के अधिकारी, नगरीय निकाय के सीएमओ उपस्थित थे।

Bureau Chief kawardha