IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

एक्स रिपोर्टर न्यूज। राजनांदगांव

मेडिकल कॉलेज के एमडी मेडिसीन डॉक्टर चेतन साहू ने NPA यानी नॉन प्रैक्टिसिंग अलाउंस नियमावली का खुला उल्लंघन करते हुए बाजार में क्लीनिक खोल दी है और मरीजों को एडमिट भी कर रहें है। जबकि इस नियम के तहत एक सरकारी डॉक्टर केवल अपने सरकारी आवास में ही प्रैक्टिस कर सकता है। शासकीय सेवारत अधिकांश डॉक्टर अपने घर में ही क्लीनिक का संचालन कर रहे है। मामला गंभीर है, इसकी शिकायत भी की जा चुकी है। लेकिन सीएमएचओ डॉ. अशोक बंसोड़ कार्रवाई करने से कतरा रहे है, उच्च अधिकारी का ऐसी कार्यप्रणाली कई सवालों को जन्म दे रही है।

विभागीय जानकारी अनुसार अभी तक डॉ. चेतन साहू की क्लीनिक का निरीक्षण भी नहीं किया गया है। अधिकारी एक दूसरे पर जिम्मेदारी मढ़ने में लगे हुए है। ऐसे में इस मामले में कार्रवाई हो ही नहीं पा रही है। ऐसे में जिला प्रशासन का दायित्व है कि वे इस मामले को संज्ञान में लेकर स्वास्थ विभाग के अफसरों को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित करें। मगर यहां तो जिला प्रशासन के आला अफसरों ने भी चुप्पी साध रखी है। मामला उजागर होने के बाजवूद किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने से लोगों का भरोसा शासन-प्रशासन की कार्यप्रणाली से उठने लगा है।

अपने नाम से दोनों जगह एलाट कराया सरकारी आवास

डॉ. चेतन साहू ने दोनों जगह यानी मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल परिसर में अपने नाम से सरकारी आवास एलाट करा रखा है। जबकि वे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सेवा दे रहे है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पेंड्री में स्थानांतरित होने के बाद नियमत: डॉ चेतन को जिला अस्पताल परिसर में एलाट सरकारी आवास को छोड़ देना था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, अभी भी उनके नाम की तख्ती जिला अस्पताल परिसर के सरकारी आवास में चस्पा है।

अभी तक नहीं मिला है क्लीनिक का लाइसेंस

गौरतलब है कि डॉ. चेतन साहू ने क्लीनिक और पैथोलॉजी लाइसेंस के लिए स्वास्थ विभाग में आवेदन दे रखा है, लेकिन अभी तक उन्हें एक भी लाइसेंस नहीं दिया गया है, इसके बावजूद डॉक्टर साहू क्लीनिक का संचालन तो कर रही रहे है, साथ ही ऊपरी मंजिल में बेड लगाकर अस्पताल की तरह ही मरीजों को भर्ती कर रहे है। एक्स रिपोर्टर न्यूज वेबसाइट ने सबसे पहले इस मामले को उजागर किया है, लेकिन अफसोस अधिकारियों ने अभी तक इस पर कार्रवाई नहीं की है।

—————

कर्णकांत श्रीवास्तव

(B.J.M.C.)

सीनियर जर्नलिस्ट, फाउंडर एंड चीफ एडिटर-एक्स रिपोर्टर न्यूज वेबसाइट, ब्यूरोचीफ-दैनिक सत्यदूत संदेश, मीडिया प्रभारी- जिला पत्रकार महासंघ, राजनांदगांव, विशेष सदस्य-प्रेस क्लब राजनांदगांव।

मो. 9752886730

error: Content is protected !!