IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow
  • जनसहभागिता से सुपोषण अभियान को गति प्रदान करें
  • ग्राम पंचायत बम्हनी में शत-प्रतिशत सर्वेक्षण का कार्य पूरा होने पर सभी को दी बधाई
  • साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक आयोजित

राजनांदगांव 05 अप्रैल 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत सभी की सहभागिता से कार्य करते हुए ग्राम पंचायत बम्हनी में शत-प्रतिशत सर्वेक्षण का कार्य पूरा हुआ है। इसके लिए उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों प्रगणक, सुपरवाईजर तथा टीम को बधाई दी। योजनाबद्ध तरीके से विशेष अभियान चलाकर कार्य करने से यह महत्वपूर्ण सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 शासन का एक महत्वपूर्ण कार्य है। इसके लिए सभी गंभीरतापूर्वक कार्य करें तथा किसी भी तरह की समस्याओं का समाधान समन्वय करते हुए करें। सभी नोडल अधिकारी इसकी लगातार मानिटरिंग करें। उन्होंने सुपोषण अभियान के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि गंभीर कुपोषित बच्चों को सुपोषण की श्रेणी में लाने के लिए हरसंभव कार्य करने की जरूरत है। इस अभियान में जिला प्रशासन के साथ स्वयं सेवी संस्थाओं, सामाजसेवी संस्थाओं एवं जनसामान्य की सहभागिता बढ़ी है और गंभीर कुपोषित बच्चों को पोषण आहार प्रदान कर सुपोषण में लाने के लिए सभी लगातार कार्य कर रहे हैं। इसके लिए जनसामान्य में बच्चों के खान-पान, पोषण के संबंध में जागरूकता जरूरी है। बच्चों को पौष्टिक आहार किट देते रहने के निर्देश दिए तथा जानकारी ली। कलेक्टर ने टीबी की बीमारी को दूर करने में निक्षय मित्र के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस बीमारी को दूर करने के लिए टीबी के मरीजों को पौष्टिक भोजन देेने में सबकी भागीदारी बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने बेरोजगारी भत्ता के संबंध में जानकारी ली तथा आवेदनों के सत्यापन के लिए गति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी भत्ता प्रदाय शासन की महत्वपूर्ण योजना है। इसके लिए मुनादी करवाएं तथा लगातार मानिटरिंग करते रहे। उक्त बातें कलेक्टर श्री सिंह ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कही।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में विवाह के तुरंत बाद उन्हें मितान के माध्यम से विवाह प्रमाण पत्र देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि माँ बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ जाने के शक्ति पथ पर दो स्थानों पर शक्ति द्वार का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए स्थान का निरीक्षण करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्मार्ट टीवी लाने के कार्य में गति प्रदान करें। उन्होंने कहा कि अवैध नियमितीकरण के अंतर्गत 7 लाख 20 हजार रूपए अधिरोपित किया गया है और इस दिशा में अच्छा कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारियों से कहा कि राजस्व शिविर का आयोजन लगातार होते रहना चाहिए। उन्होंने चिटफण्ड सहारा इंडिया, नगरीय क्षेत्रों में विद्युत ट्रांसफार्मर व्यवस्थित करने के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण कार्य की प्रगति, गौठानों में विद्युत की उपलब्धता, पीडब्ल्यूडी, आरईएस द्वारा रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की गतिविधियों, सी-मार्ट, गढ़कलेवा, शिक्षा के अधिकार, राजीव युवा मितान क्लब, गोबर पेंट, मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना की समीक्षा की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीएम श्री अरूण वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। अन्य अधिकारी वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!