राजनांदगांव 1 अप्रैल। राज्य शासन द्वारा 1 अपै्रल से शिक्षित बेरोजगारों को राशि 2 हजार 5 सौ रूपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने योजना प्रारंभ की गयी है। योजना के क्रियान्वयन के लिये जिलाधीश श्री डी. सिंह के निर्देश पर ऑनलाईन आवेदन उपरांत सत्यापन के लिये आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने 10 सेन्टर निर्धारित किया है। जहॉ आवेदन जॉच के लिये शासकीय व्याख्यातों की ड्यूटी लगाई गयी है।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 1 अपै्रल 2023 से बेरोजगारी भत्ता फार्म प्रक्रिया ऑनलाईन शूरू हो रही है, इस हेतु आवेदक स्वयं के मोबाईल, कम्प्यूटर सिस्टम या सुविधा अनुसार किसी भी च्वाईस सेन्टर से वेबसाईड में आवेदन कर सकते है। आवेदन के लिये आवेदक छत्तीसगढ का मूल निवासी हो। आवेदन किये जाने वाले वर्ष में 1 अपै्रल 2023 को आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष की हो। आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम हायर सेकेण्डरी, 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण हो, छत्तीसगढ के किसी जिला राजनांदगांव एंव स्व रोजगार दर्शन केन्द्र में पंजीकृत हो तथा 1 अपै्रल 2023 को उसका रोजगार पंजीयन न्यूनतम 2 वर्ष पुराना हो। आवेदक की स्वयं की आय का कोई स्त्रोत न हो एवं आवेदक के परिवार की समस्त स्त्रोतो से वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से अधिक न हो तथा तहसीलदार द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र व आवेदक का बैंक खाता, आधार कार्ड व एक कलर फोटो हो, उक्त आधार पर ही बेरोजगारी भत्ता की पात्रता होगी।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि जिलाधीश महोदय के निर्देश पर बेरोजगारी भत्ता हेतु प्राप्त ऑनलाई आवेदन एवं प्रमाण पत्रों की जॉच तथा सत्यापन के लिये दल का गठन किया गया है। दल में शासकीय व्खाख्याताओं एवं कर्मचारियों को सत्यापन की जिम्मेदारी दी गयी है। सत्यापन के लिये 10 केन्द्र बनाये गये है जिनमें गांधी सभागृह, पं. गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम, ठा.प्यारेलाल स्कूल, शासकीय प्रेस के पीछे स्थित चिखली सामुदायिक भवन, गजानन माधव मुक्तिबोध हायर सेकेन्ड्री स्कूल, सामुदायिक भवन संजय नगर लखोली, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पेण्ड्री, शासकीय प्राथमिक शाला बजरंगपुर नवागांव, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला हरदी व शासकीय प्राथमिक शाला चौखडिया पारा केन्द्र में सत्यापन किया जायेगा। सत्यापन उपरांत पात्र बेरोजगारों को 1 अपै्रल 2023 से बेरोजगारी भत्ता का लाभ दिया जायेगा। उन्होंने आवेदन कर शासन की योजना का लाभ लेने की अपील की है।

Sub editor