IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। महापौर हेमा देशमुख द्वारा शुक्रवार को नगर निगम का बजट पेश किया गया। महापौर ने बजट पेश करते हुए कहा कि नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा (94) से धारा (100) के अंतर्गत नगर पालिक निगम, राजनांदगांव का वर्ष 2022-23 का पुनरीक्षित बजट एवं वित्तीय वर्ष 2023-2024 के वार्षिक आय-व्यय की स्वीकृति हेतु सदन के समक्ष प्रस्तुत कर रहे है। इस निर्वाचित परिषद का यह चौथा बजट है इसलिये हमने इस बजट में कोई भी नया कर प्रस्तावित नही किया है । हमारा यह प्रयास होगा कि उपलब्ध संसाधनो का अधिकतम उपयोग करते हुए शहर का सर्वांगीण विकास करना एवं नागरिक सुविधाओं और सेवाओं से खुशहाली एवं तरक्की का मार्ग प्रशस्त हो तथा मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध करा सकें।
नगर पालिक निगम,राजनांदगांव के वित्तीय वर्ष 2023-24 का आय-व्यय अनुमान पत्रक प्रस्तुत करते हुए मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। सभापति जी वर्ष 2022-2023 के बजट प्रावधानो के विरूद्ध पुनरीक्षित आय 375 करोड़ 34 लाख 25 हजार रूपये तथा पुनरीक्षित व्यय 393 करोड़ 28 लाख 09 हजार रूपये है। बजट अनुमान अंतर्गत कुल अनुमानित आय 434 करोड़ 22 लाख 35 हजार रूपये तथा व्यय 466 करोड़ 05 लाख 51 हजार रूपये था, जबकि वर्ष 2022-23 में प्रारंभिक अवशेष 31 करोड़ 57 लाख 55 हजार रूपये था। वित्तीय वर्ष 2023-2024 के बजट प्रावधान मे प्रस्तावित आय 449 करोड़ 12 लाख 91 हजार रूपये तथा व्यय 480 करोड़ 23 लाख 03 हजार रूपये है। वर्ष 2023-24 का अनुमानित प्रारंभिक अवशेष राशि 30 करोड़ 87 लाख 67 हजार रूपये की संभावना है, इसे मिलाकर कुल आय 480 करोड़ 58 हजार होता है। इस प्रकार घाटे का बजट 22 लाख 45 हजार रूपये प्रस्तावित है।

(1) *शहरी अर्बन यूपा के जरिये उद्योग लगना* – रीपा की तर्ज पर शहरी क्षेत्र के महिला समूहों को विभिन्न रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु 2.00 करोड रूपये का प्रावधान रखा गया है।
(2) *लिगेसी वेस्ट सेन्टर का निर्माण* – निगम क्षेत्र में 11 एकड भूमि चिन्हांकित कर लिगेसीवेस्ट नई पद्धति के माध्यम से निष्पादन हेतु 2.00 करोड रूपये का प्रावधान रखा गया है।
(3) *ई-रिक्शा चार्जिंग सेन्टर निर्माण* – नगर में चल रहे ई-रिक्शा वालों को चार्जिंग सेन्टर हेतु शेड निर्माण एवं पार्किंग कर चार्जिंग पाईट हेतु शहर के 10 स्थानों पर चार्जिंग सेन्टर निर्माण हेतु 20.00 लाख रूपये का प्रावधान रखा गया है।
(4) *नगर में ट्यूबलर पोल लगाये जाने* – नगर में सुगम विद्युत व्यवस्था के लिये 51 वार्डो में ट्यूबलर पोल लगाये जाने हेतु 2.00 करोड रूपये का प्रावधान रखा गया है।
(5) *प्रवेश द्वार निर्माण* – राजनांदगांव निगम सीमाक्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों में प्रवेश द्वार निर्माण कराये जाने हेतु 1.00 करोड रूपये का प्रावधान रखा गया है।
(6) *छत्तीगढ़ महतारी प्रतिमा स्थापना* – निकाय सीमांतर्गत छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा व छत्तीसगढ़ के त्योहारों को प्रदर्शित करते हुये प्रतिमा स्थापित किये जाने हेतु 50.00 लाख का प्रावधान रखा गया है।
(7) *सड़क, चौक चौराहों का सौदर्यीकरण*- निकाय क्षेत्र के प्रमुख चौक चौराहो व सड़क का सौदर्यीकरण किये जाने हेतु 4.00 करोड रूपये का प्रावधान रखा गया है।
(8) *शहर के बड़े नालो को क्वहर* – विभिन्न वार्डाे के बड़े नाली एवं नालों को कव्हर कर, सड़क समतली करण के लिये 1.00 करोड रूपये प्रवाधान रखा गया है।
(9) *चौक चौराहो पर शेड निर्माण* – महावीर चौक व आम्बेडकर चौक में नागरिकों की सुविधाओं के लिये शेड निर्माण हेतु 50.00 लाख रूपये का प्रावधान रखा गया है।
(10) *चौपाटी वेन्डरों के लिये ई-कार्ट* – चौपाटी में अस्थाई दुकानों के लिये चौपाटी वेंडरों को ई-कार्ट प्रदाय किये जाने हेतु 2.00 करोड़ रूपये का प्रावधान रखा गया है।
(11) *प्रमुख चौक चौराहो में हाईमास्ट लाईट* – शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर नागरिकांे को सुगम यातायात व विद्युत व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु 2.00 करोड़ रूपये का प्रावधान रखा गया है।
(12) *शहर के विभिन्न स्थानों पर डामरीकरण कार्य*- शहर में सुगम यातायात व्यवस्था उपलब्ध करने की दृष्टि से विभिन्न वार्डो के सड़कों में डामरीकरण कार्य किये जाने 15.00 करोड रूपये का प्रावधान रखा गया है।
(13) *वार्डो में आगंतुको के लिये पथ प्रदर्शक एवं महत्वपूर्ण स्थलों के सूचक* – विभिन्न वार्ड मंे साईन बोर्ड एवं पथ पदर्शक सूचक लगाये जाने हेतु 1.00 करोड रूपये का प्रावधान रखा गया है।
(14) *चौक चौराहों में जेब्रा क्रासिंग* – शहर के प्रमुख मार्गो में मानव क्रासिंग एवं सुगम यातायात के लिये जेब्रा क्रासिंग हेतु 50.00 लाख रूपये का प्रावधान रखा गया है।
(15) *शहर में ए.बी.सी. केन्द्र खोला जावेगाा* – नगर निगम के 51 वार्डो में आवारा कुत्ते की तादात बढ़ जाने से आवारा कुत्तो की नसबंदी करने के लिए ऐनीमल बर्थ कंट्रोल केन्द्र का निर्माण उपयुक्त स्थल पर किये जाने हेतु 25.00 लाख रूपये का प्रावधान रखा गया है।
(16) *छ.ग. ओलंपिक खेल कूद का वार्ड स्तर पर आयोजन* – पारंपरिक खेलकूदों को बढ़ावा देने के लिये नगर के प्रत्येक वार्डों में खेल कूद आयोजन कराये जाने हेतु 50.00 लाख का प्रावधान रखा गया है।
(17) *रामायण प्रतियोगिता का आयोजन* – नगरीय क्षेत्र में रामाणय प्रतियोगिता के आयोजन कराये जाने हेतु 10.00 लाख रूपये का प्रावधान रखा गया है।
(18) *राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन* – वार्डों में गठित राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा प्रत्येक वार्डो में सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन कराये जाने के लिये 51.00 लाख का प्रावधान रखा गया है।
(19) *छत्तीसगढ़ी पारंपरिक गीत एवं नृत्य* – छत्तीसगढ़ी पारंपरिक गीत एवं नृत्य को प्रोत्साहन तथा लोक कलाकारों के सम्मान हेतु सांस्कृतिक आयोजन कराये जाने 25.00 लाख रूपये का प्रावधान रखा गया है।
(20) *महापौर पारंपरिक खेल महोत्सव एवं साहित्य सम्मान*- विलुप्त होती छत्तीसगढ़ी पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित करने के लिये खेल प्रतियोगिता का आयोजन एवं क्षेत्र के साहित्य जगत के विशिष्ट प्रतिभाओं के सम्मान के लिये 25.00 लाख रूपये का प्रावधान रखा गया है।
(21) *आंगनबाडी, मितानीन व स्वच्छता दीदी का सम्मान*- नगर की मितानीनों, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओ एवं स्वच्छता दीदी का महिला दिवस पर सम्मान किये जाने 10.00 लाख रूपये का प्रावधान रखा गया है।
(22) *निर्धन छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा*- नगर निगम सीमाक्षेत्र में स्थित कन्या शालाओं के छात्राओं को, जो शुल्क नहीं दे सकते उन्हें 9वी से निःशुल्क शिक्षा देने 5.00 लाख रूपये का प्रवाधान रखा गया है।
(23) *फोटोग्राफी प्रतियोगिता* – शहर के फोटोग्राफी के क्षेत्र में इच्छुक कलाकारों को प्रोत्साहित करने 10.00 लाख का प्रावधान रखा गया है।
(24) *खेल कलैण्डर एवं चित्रकला प्रतियोगिता* – नगर निगम द्वारा शहर मंे खेलों को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न खेल हॉकी, फुटबाल, शतरंज, बैडमिंटन व क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित कर, हॉकी के बच्चों के लिये ग्रीष्मकालीन निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर एवं शहर के नवनिहालों के कला को निखारने के लिये नगर स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता के आयोजन कराने 15.00 लाख रूपये का प्रावधान रखा गया है।
(25) *शहर में वृहद वृक्षारोपण* – नगर को प्रदुषण मुक्त व हरा भरा रखने के उद्देश्य से शहर के रिक्त भूमि पर वृहद वृक्षारोपण किये जाने 50.00 लाख रूपये का प्रावधान रखा गया है।
(26) *स्वच्छता एवं सफाई कार्यक्रम* – राजनांदगंाव शहर की स्वच्छता एवं सफाई से हर घर को जोड़ने प्रभावित कार्यक्रम संचालित कर हर घर से कचरा पृथक्करण व व्यवस्था सुदृढ़ के लिये 10.00 लाख रूपये का प्रावधान रखा गया है।

error: Content is protected !!