राजनांदगांवः कोविड-19 के बढते हुये प्रकरणो को देखते हुये राजनांदगांव शहरी क्षेत्रो में निम्न स्थानो पर कोविड जॉंच सुविधा उपलब्ध हैः-
1. शासकीय मेडिकल कॉलेज पेण्ड्री- प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक।
2. जिला चिकित्सालय बसंतपुर- प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक।
3. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लखोली- प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक।
4. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतीपुर-प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक।
5. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शंकरपुर- प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक।
6. टू-नॉट लैब पुराना जिला चिकित्सालय जमातपारा (दिनंाक 03.04.2023 से)- प्रातः 10 बजे शाम 4 बजे तक।
इसके अलावा जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो में कोविड टेस्टिग प्रारंभ की गयी है।
कोविड मैनजमेंट हेतु निम्न जिम्मेदारी निम्नलिखित कर्मचारियो को सौपा गया हैः-
1. होम आईसोलेशन प्रभारी- श्री दिलीप बारले 9425568838
2. कोविड ट्रीटमेंट एवं प्राइमरी कान्टेक्ट प्रभारी- श्री नृपेन्द्र त्रिपाठी 7049145802
3. कोविड केयर सेंटर प्रभारी-श्री कौशल शर्मा (सुपरवाईजर) 7987075557
4. टेªसिंग एवं टेस्टिग प्रभारी-श्री अखिलेश नारायण सिंह(जिला डाटा मैनेजर आई.डी.एस.पी)
5. टू-नॉटलैब प्रभारी- श्रीमती वंदना कोसरिया (जिला माइक्रोबॉयोलाजिस्ट आई.डी.एस.पी) 9755190006
